
चैंपियन्स लीग के लिए बार्सिलोना को फेवरिट मान रहे हैं युवेंटस बॉस अलेग्री
क्या है खबर?
युवेंटस के मैनेजर मैसिमिलियानो अलेग्री का कहना है कि उनकी टीम चैंपियन्स लीग के लिए काफी सावधानी के साथ आगे बढ़ रही है, लेकिन साथ ही उनका यह भी मानना है कि इस सीजन यह टूर्नामेंट जीतने के लिए बार्सिलोना उनकी फेवरिट है।
सेरी-A के प्वाइंट टेबल में युवेंटस आठ अंकों की बढ़त के साथ टॉप पर बनी हुई है।
युवेंटस ने 2014-15 सीजन में बार्सिलोना के खिलाफ ही चैंपियन्स लीग का फाइनल गंवाया था।
युवेंटस
1995-96 सीजन के बाद से चैंपियन्स लीग नहीं जीता है युवेंटस
युवेंटस लगभग 24 सालों से चैंपियन्स लीग नहीं जीत पाई है।
टीम ने अपना आखिरी चैंपियन्स लीग खिताब 1995-96 सीजन में जीता था।
अलेग्री के अंडर टीम ने पहली बार 2014-15 सीजन में चैंपियन्स लीग का फाइनल गंवाया था।
2016-17 में टीम एक बार फिर चैंपियन्स लीग के फाइनल में थी, लेकिन रियल मैड्रिड ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया था।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के आने से इस बार युवेंटस हर हाल में यह खिताब जीतना चाहती है।
बार्सिलोना
बार्सिलोना को चैंपियन्स लीग फेवरिट मान रहे हैं अलेग्री
ला-लीगा की डिफेंडिंग चैंपियन बार्सिलोना ने पिछले तीन सीजन से चैंपियन्स लीग में निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
हालांकि इस सीजन उनके पास शानदार टीम भी है और उन्होंने सीजन की शुरूआत भी बढ़िया तरीके से की है।
अलेग्री के मुताबिक उनकी टीम हर साल की भांति इस साल भी खिताब जीतने के इरादे के साथ ही खेल रही है, लेकिन बार्सिलोना को वे फेवरिट मानते हैं।
बायर्न म्यूनिख और रियल मैड्रिड को भी अलेग्री हल्के में नहीं ले रहे हैं।
चैंपियन्स लीग
पिछले तीन सीजन से चैंपियन्स लीग में बार्सिलोना का निराशाजनक प्रदर्शन
बार्सिलोना ने अपना आखिरी चैंपियन्स लीग 2014-15 में जीता था। टीम ने उस सीजन ला-लीगा और कोपा डेल रे भी जीता था।
टीम लगातार तीन सीजन से ला-लीगा और चार सीजन से कोपा डेल रे जीतती आ रही है, लेकिन चैंपियन्स लीग में फिसड्डी साबित हुई है।
लगातार तीन सीजन से टीम क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा पा रही है।
2015-16 में एटलेटिको मैड्रिड, 2016-17 में युवेंटस और 2017-18 में रोमा ने उन्हें बाहर किया था।
बार्सिलोना
चैंपियन्स लीग जीतने की क्षमता रखता है बार्सिलोना
बार्सिलोना ने चैंपियन्स लीग के अपने ग्रुप को टॉप किया है तो वहीं ला-लीगा में टीम दूसरे स्थान पर है।
लियोनल मेसी, लुइस सुआरेज़ पूरे लय में हैं। फिलिपे कुटीनियो और ओस्माने डेम्बेले ने भी जरूरत के समय शानदार प्रदर्शन किया है।
नई साइनिंग ऑर्थर ने तो फैंस को ज़ावी और इनिएस्ता की याद दिला दी है।
आर्टुरो विडाल और सर्जियो बुस्केट्स के रूप में अनुभवी खिलाड़ी तो मैल्कम के रूप में शानदार गोल स्कोरर बार्सिलोना के पास हैं।