#ElClasico: कोपा डेल रे सेमीफाइनल फर्स्ट लेग में बार्सिलोना बनाम रियल मैड्रिड मुकाबला रहा ड्रॉ
क्या है खबर?
बीती रात खेले गए कोपा डेल रे सेमीफाइनल के फर्स्ट लेग में बार्सिलोना ने चिर-प्रतिद्वंदी रियल मैड्रिड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला।
रियल मैड्रिड ने मैच के छठे मिनट में ही बढ़त ले ली थी, लेकिन बार्सिलोना ने भी शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबले को ड्रॉ करा लिया।
इस मुकाबले में बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी को बेंच किया गया था, लेकिन वह मुकाबले के आखिरी 30 मिनट के लिए मैदान पर उतरे।
रियल मैड्रिड
मैड्रिड ने की शानदार शुरुआत
रियल मैड्रिड के कोच सैंटियागो सोलारी ने गारेथ बेल, इस्को और मार्को असेंसियो जैसे खिलाड़ियों को स्टार्टिंग इलेवन में जगह नहीं दी थी।
हालांकि, विनीशियस जूनियर और लुकास वज़्क्वेज़ ने बार्सिलोना पर शुरुआत में ही दबाव बनाया। करीम बेंज़ेमा ने भी सधी हुई शुरुआत की।
छठे मिनट में ही बेंज़ेंमा ने शानदार बैलेंस दिखाते हुए बैकपास किया, जिस पर वज़्क्वेज़ ने शानादर फिनिश करते हुए रियल मैड्रिड को बढ़त दिला दी।
बार्सिलोना
मैल्कम ने अपने प्रदर्शन से किया सभी को प्रभावित
ब्राज़ीली खिलाड़ी मैल्कम को बार्सिलोना के स्टार्टिंग इलेवन में ज़्यादा समय नहीं मिल पाता है, लेकिन बीती रात कोच अर्नेस्टो वाल्वेर्डे ने उन्हें स्टार्टिंग इलेवन में जगह दी।
राइट फ्लैंक पर खेल रहे मैल्कम ने कोच को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले हाफ में मैल्कम ने गोल करने के कई बढ़िया मौके बनाए।
57में मिनट में मैड्रिड गोलकीपर केलोर नवास की गलती का फायदा उठाते हुए मैल्कम ने पांच डिफेंडर्स की मौजूदगी में भी गोल दाग दिया।
क्लासिको
मैड्रिड ने बनाया क्लासिको रिकॉर्ड
रियल मैड्रिड ने बार्सिलोना के खिलाफ खेले गए पिछले 15 अवे मुकाबलों में गोल दागे हैं। इन 15 मुकाबलों में मैड्रिड ने 26 गोल दागे हैं।
क्लासिको में मैड्रिड का यह अवे मैचों में अब तक सबसे बेहतरीन स्कोरिंग रिकॉर्ड है।
इसके अलावा लुकास वज़्क्वेज़ ने भी बीती रात अपना पहला क्लासिको गोल दागा। वज़्क्वेज़ ने इसके पहले छह क्लासिको मुकाबले खेले थे।
हालांकि, उनका पहला क्लासिको गोल सातवें मुकाबले में आया।
कोपा डेल रे
27 फरवरी को खेला जाएगा सेकेंड लेग
कोपा डेल रे सेमीफाइनल का दूसरा लेग 27 फरवरी को खेला जाना है। पहला लेग 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद दूसरा लेग काफी महत्वपूर्ण हो गया है।
सैंटियागो बर्नबेयु में खेले जाने वाले इस मुकाबले में जीत हासिल करके दोनों ही टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगी।
बार्सिलोना पिछले चार सीजन से लगातार यह खिताब जीत रही है तो वहीं मैड्रिड ने आखिरी बार 2013-14 में बार्सिलोना को फाइनल में हराकर खिताब जीता था।