बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बीते शनिवार (9 मार्च) को तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 28 रन से हराते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
अब दोनों देशों के बीच 13 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे मैच क्रमशः 15 और 18 मार्च को खेला जाएगा।
आइए वनडे में दोनों देशों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमें कुल 54 वनडे मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 42 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है, जबकि 10 मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किए हैं। इस बीच 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।
दिलचस्प रूप से आखिरी 4 भिड़ंत में से 3 में श्रीलंका ने जीत हासिल की है।
अपने घर पर बांग्लादेश ने श्रीलंका को 6 वनडे में हराया है, जबकि 14 में हार झेली है।
सीरीज
बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ जीती है एक वनडे सीरीज
दोनों टीमों के बीच 3 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई है, जिसमें 2 में श्रीलंका को जीत मिली है, जबकि 1 सीरीज बांग्लादेश ने अपने नाम की है।
आखिरी बार 2021 में दोनों टीमें आपस में किसी वनडे सीरीज में भिड़ी थी, जिसे बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम किया था।
उस सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी कुसल परेरा ने की थी, जबकि बांग्लादेश का नेतृत्व तमीम इकबाल ने किया था।
रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक रन कुमार संगाकारा ने बनाए हैं। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ 31 वनडे में 48.24 की औसत से 1,206 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 5 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।
मुश्फिकुर रहीम ने श्रीलंका के विरुद्ध 36 वनडे में 32.48 की औसत से 1,072 रन बनाए हैं। महमूदुल्लाह ने 23.96 की औसत से 599 रन बनाए हैं।
पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने बांग्लादेश के खिलाफ 1,030 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी
इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट
दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक विकेट मुथैया मुरलीधरन ने लिए हैं। पूर्व महान गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ 17.22 की औसत और 3.34 की इकॉनमी रेट के साथ 31 विकेट लिए हैं।
उनके बाद इस सूची में लसिथ मलिंगा (27) और मशरफे मोर्तजा (26) हैं।
श्रीलंका के खिलाफ शाकिब अल हसन ने 47.45 की औसत से 22 विकेट, जबकि मुस्ताफिजुर रहमान ने 23.23 की औसत से 21 विकेट चटकाए हैं।
तस्कीन अहमद ने श्रीलंका के खिलाफ 14 विकेट लिए हैं।
पोल