Page Loader
दूसरा टेस्ट: श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में बनाए 531 रन, ऐसा रहा दूसरा दिन
श्रीलंका ने बनाया बड़ा स्कोर (तस्वीर: एक्स/@OfficialSLC)

दूसरा टेस्ट: श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में बनाए 531 रन, ऐसा रहा दूसरा दिन

Mar 31, 2024
05:15 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट टीम ने चटगांव में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट की अपनी पहली पारी में 531 रन बनाए। जवाब में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक मेजबान टीम ने 55/1 का स्कोर बना लिया है। फिलहाल क्रीज पर जाकिर हसन (28) और तैजुल इस्लाम (0) बने हुए हैं। इस समय बांग्लादेशी टीम फिलहाल 476 रन से पीछे है। आइए दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

पारी

ऐसी रही श्रीलंकाई पारी 

कल के स्कोर 314/4 से आगे खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम को दिनेश चांदीमल (59) के रूप में 5वां झटका लगा। इसके बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए कामिंदु मेंडिस ने नाबाद 92 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 500 रन के पार पहुंचाया। इस बीच कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 70 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 110 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए।

अर्धशतक

चांदीमल और धनंजय डी सिल्वा ने लगाए अर्धशतक 

चांदीमल 104 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके टेस्ट करियर का 26वां और बांग्लादेश के खिलाफ चौथा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 93 गेंदों में पूरा किया। श्रीलंकाई टीम के कप्तान डी सिल्वा ने 111 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 14वां और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा।

पारी

लगातार तीसरी पारी में शतक लगाने से चूके कामिंदु मेंडिस

कामिंदु मेंडिस अपनी लगातार तीसरी पारी में शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने इस टेस्ट में प्रभात जयसूर्या के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कामिंदु ने 99 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक साबित हुआ। वह 167 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 92 रन बनाकर नाबाद रहे और श्रीलंकाई टीम ऑल आउट हो गई।

बांग्लादेश

बांग्लादेश ने गंवाया एक विकेट 

बड़े स्कोर के जवाब में बांग्लादेशी टीम को 47 के स्कोर पर पहला झटका लगा। बांग्लादेश की ओर से पारी की शुरुआत करने आए महमूदुल हसन जॉय 21 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। इसके बाद जाकिर और तैजुल ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। बांग्लादेश ने आखिरी सत्र के दौरान 15 ओवर बल्लेबाजी की। श्रीलंका से इकलौता विकेट लाहिरू कुमारा ने चटकाया।