Page Loader
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: टॉम लैथम ने जड़ा चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
टॉम लैथम ने खेली अर्धशतकीय पारी

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: टॉम लैथम ने जड़ा चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े

Feb 24, 2025
10:24 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (55) खेली। यह उनके वनडे करियर का 26वां और बांग्लादेश के खिलाफ 5वां अर्धशतक रहा। इसी तरह यह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में उनका पहला ही अर्धशतक रहा है। उनकी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने मैच में आसानी से जीत दर्ज कर ली। आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही लैथम की बल्लेबाजी?

न्यूजीलैंड ने 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 72 रन के कुल स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद लैथम बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने रचिन रविंद्र (112) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इस दौरान उन्होंने रविंद्र के साथ चौथे विकेट के लिए 129 रन की अहम शतकीय साझेदारी भी निभाई। लैथम अपनी पारी में 76 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए।

करियर

कैसा रहा है लैथम का वनडे करियर?

लैथम ने अपने वनडे करियर का पहला मैच साल 2012 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 154 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 141 पारियों में 35.19 की औसत के साथ 4,329 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 26 अर्धशतक के अलावा 8 शतक भी निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 145* रन रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 118 रन की शतकीय पारी भी खेली थी।