बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: तैजुल इस्लाम ने पहले टेस्ट में लिए कुल 10 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तैजुल इस्लाम ने कुल 10 विकेट लिए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बाएं हाथ के इस स्पिनर ने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए।
बांग्लादेश ने सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टेस्ट में 150 रन से जीत दर्ज की।
आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
दोनों पारियों में इस्लाम का ऐसा रहा प्रदर्शन
पहली पारी में इस्लाम ने 39 ओवर में 109 रन देते हुए 4 विकेट लिए, जिसमें केन विलियमसन (104) और टॉम लैथम (21) जैसे प्रमुख बल्लेबाज शामिल थे।
दूसरी पारी में उन्होंने 31.1 ओवर में 75 रन देते हुए 6 सफलताएं हासिल की।
उन्होंने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में डेवोन कॉनवे (22), विलियमसन (11), टॉम ब्लंडेल (6), काइल जैमिसन (9), ईश सोढ़ी (22) और कप्तान टिम साउथी (34) को शिकार बनाया।
रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी बने इस्लाम
इस्लाम कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट में 10 विकेट लेने का कारनामा करने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बने हैं।
उनसे पहले बांग्लादेश से न्यूजीलैंड के विरुद्ध किसी एक टेस्ट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन शाकिब अल हसन ने किया था। बता दें कि शाकिब ने 2008 में चटगांव में हुए टेस्ट में 115 रन देते हुए कुल 9 विकेट लिए थे।
2013 में सोहान गाजी ने चटगांव टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट (8/156) चटकाए थे।
रिकॉर्ड्स
इस्लाम ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
यह दूसरा मौका है जब इस्लाम ने किसी टेस्ट में कम से कम 10 विकेट लिए हैं। वह इससे पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 2018 में (11/170) भी ये कारनामा कर चुके हैं।
बांग्लादेश की ओर से इस्लाम से पहले शाकिब और मेहदी हसन मिराज 2-2 बार 10 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं।
इस्लाम सिलहट अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर 2 बार 10 विकेट हॉल लेने वाले विश्व के इकलौते गेंदबाज हैं।
करियर
शानदार चल रहा है इस्लाम का टेस्ट करियर
इस्लाम ने सितंबर 2014 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ किंग्सटाउन में टेस्ट डेब्यू किया था।
उन्होंने अब तक खेले 43 टेस्ट की 76 पारियों में 31.43 की औसत के साथ 187 विकेट अपने नाम किए हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 39 रन देते हुए 8 विकेट लेना रहा है।
वह 12 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।
लेखा-जोखा
बांग्लादेश ने दर्ज की जीत
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में महमूदुल हसन जॉय (86) के अर्धशतक की मदद से सभी विकेट खोकर 310 रन बनाए।
न्यूजीलैंड से ग्लेन फिलिप्स ने 4 विकेट लिए। जवाब में न्यूजीलैंड ने विलियमसन के शतक (104) की बदौलत 317 रन बनाए।
दूसरी पारी में मेजबान टीम से नजमुल हसन शांतो ने शतक (105) लगाया और उन्होंने 338 रन बनाए।
जीत के लिए मिले 332 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 181 पर ही ढेर हो गया।