बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: तैजुल इस्लाम ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कीवी टीम ने 180 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन किया। उन्होंने 11 ओवर में 4.80 की इकॉनमी से 53 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इससे पहले बांग्लादेश पहली पारी 172 रन पर सिमट गई थी। तैजुल ने पहली पारी में 12 गेंदों पर 6 रन भी बनाए थे।
पिछले टेस्ट में लिए थे 10 विकेट
तैजुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (4), हेनरी निकोल्स (1) और कप्तान टिम साउथी (14) का विकेट झटके। तैजुल के अलावा मेहदी हसन मिराज को भी 3 सफलताए मिलीं। साथ ही शोरफुल इस्लाम और नईम हसन की झोली में 2-2 विकेट आए। सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी में तैजुल ने 6 और दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
टेस्ट में तैजुल का प्रदर्शन
टेस्ट में तैजुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 44 टेस्ट की 77 पारियों में 190 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी औसत 31.28 की और इकॉनमी 2.99 की रही है। 11/170 एक टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने इस प्रारूप की 73 पारियों में 8.75 की औसत और 36.06 की स्ट्राइक रेट से 551 रन बनाए हैं। तैजुल ने सितंबर 2014 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।