Page Loader
रेहान अहमद ने इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में किया वनडे डेब्यू, बनाया ये रिकॉर्ड 
रेहान अहमद ने 18 साल और 205 दिन की उम्र में इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू किया (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

रेहान अहमद ने इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में किया वनडे डेब्यू, बनाया ये रिकॉर्ड 

Mar 06, 2023
12:28 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला सोमवार को चटगांव में खेला जा रहा है। इस मुकाबले से इंग्लैंड के युवा स्पिनर रेहान अहमद वनडे डेब्यू भी कर रहे हैं। ऐसे में रेहान इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आइए रेहान से जुड़ी खास बातों और उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

रेहान ने 18 साल की उम्र में रखा वनडे क्रिकेट में कदम 

दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज रेहान ने इंग्लैंड के लिए 18 साल और 205 दिन की उम्र में वनडे डेब्यू कर इतिहास रच दिया है। उनके बाद इस सूची में बेन होलिओक के नाम है जिन्होंने 19 साल और 195 दिन की उम्र में वनडे डेब्यू किया था। पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले सैम कर्रन (20 साल और 21 दिन) इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं।

रिपोर्ट

वनडे क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने किया है सबसे कम उम्र में डेब्यू 

वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रजा के नाम दर्ज है। रजा ने अक्टूबर, 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ केवल 14 साल और 233 दिन की उम्र से वनडे क्रिकेट में कदम रखा था। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के मोहम्मद शरीफ हैं, जिन्होंने 15 साल और 116 दिन की उम्र में वनडे खेला था। नेपाल के गुलशन झा (15 साल, 222 दिन बनाम UAE) इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं।

रिकॉर्ड

टेस्ट में भी इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू (पुरुष) कर चुके हैं रेहान 

रेहान के नाम इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट (पुरुष) में भी सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान दौरे पर कराची टेस्ट में 18 साल और 126 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था। इस मामले में उन्होंने ब्रायन क्लोज के रिकॉर्ड को तोड़ा था, जिन्होंने 18 साल और 149 दिन की उम्र में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू (जुलाई, 1949 बनाम न्यूजीलैंड) किया था।

जानकारी

इंग्लैंड के लिए महिला टेस्ट क्रिकेट होली कॉल्विन के नाम बड़ा रिकॉर्ड 

रेहान इंग्लैंड के लिए ओवरऑल टेस्ट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी नहीं हैं। यह सम्मान महिला खिलाड़ी होली कॉल्विन के नाम दर्ज है, उन्होंने 2005 में होव में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 साल और 336 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था।

रिपोर्ट

डेब्यू टेस्ट में ही 5 विकेट हॉल लेकर चमक बिखेर चुके हैं रेहान 

रेहान ने इंग्लैंड के लिए अब तक 1 टेस्ट मैच में 19.57 की औसत और 3.71 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट लिए हैं। इस एकमात्र टेस्ट में ही उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लेकर अपनी चमक बिखेर दी थी। लीस्टरशायर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पाकिस्तान मूल के रेहान ने अब तक 4 फर्स्ट क्लास (FC), 7 लिस्ट-A और 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमशः 16, 5 और 21 विकेट लिए हैं।