LOADING...
बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: दूसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
सीरीज में बांग्लादेश ने बनाई हुई है बढ़त (तस्वीर: ट्विटर/@BCBtigers)

बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: दूसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Mar 10, 2023
08:00 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 12 मार्च को ढाका में खेला जाना है। पहला मैच जीतने वाली मेजबान टीम के पास यह मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। दूसरी तरफ कागजों पर मजबूत नजर आ रही इंग्लिश टीम पिछली गलतियों से सबक लेकर वापसी करने का प्रयास करेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

बांग्लादेश 

ऐसी हो सकती है बांग्लादेश की टीम 

पहले टी-20 में नजमुल हुसैन शांतो ने अर्धशतक लगाकर जीत में अहम योगदान दिया था। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने भी उपयोगी ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद महंगे साबित हुए थे। मेजबान टीम उम्मीद करेगी कि वह लय में वापसी कर सकें। संभावित एकादश: रोनी तालुकदार, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तौहीद ह्रदय, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और हसन महमूद।

इंग्लैंड 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है इंग्लैंड की टीम 

पहले टी-20 में बटलर ने अर्धशतक लगाया था। उनके अलावा फिलिप सॉल्ट ने 38 रन की पारी खेली थी। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अन्य इंग्लिश बल्लेबाजों ने निराश किया था। गेंदबाजी में टीम का प्रदर्शन खराब रहा था। परिणाम के लिहाज से महत्वपूर्ण इस मैच में इंग्लिश टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। संभावित एकादश: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), फिलिप सॉल्ट, डेविड मलान, बेन डकेट, मोईन अली, सैम कर्रन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड।

जानकारी

दोनों टीमों ने जीते हैं 1-1 मैच 

अब तक इंग्लैंड और बांग्लादेश सिर्फ 2 बार टी-20 में आमने-सामने हुई है और दोनों ने 1-1 मैच जीते हैं। इस सीरीज से पहले दोनों टीमें सिर्फ टी-20 विश्व कप 2021 में भिड़े थे, जिसमें इंग्लिश टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

रिकॉर्ड्स 

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स 

लिटन दास ने 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 128.79 की स्ट्राइक रेट से 1,400 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में शाहिद अफरीदी (1,416), निकोलस पूरन (1,427) को पीछे छोड़ सकते हैं। मुस्ताफिजुर रहमान ने अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 79 मैचों में 98 विकेट लिए हैं। वह विकेटों का शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बांग्लादेशी बन जाएंगे। मार्क वुड ने अब तक 45 विकेट लिए हैं। वह कुलदीप यादव (46) को पीछे छोड़ सकते हैं।

ड्रीम 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर्स: लिटन दास और जोस बटलर (कप्तान)। बल्लेबाज: फिलिप साल्ट, जेसन रॉय और डेविड मलान। ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन, सैम कर्रन (उपकप्तान) और मोईन अली। गेंदबाज: आदिल राशिद, तस्कीन अहमद और मार्क वुड। बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 12 मार्च (रविवार) को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दिन में 2:30 बजे से फैन कोड एप पर लाइव देखा जा सकता है।