बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, पहला वनडे: जानिए दोनों टीमें और अन्य अहम आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 5 जुलाई से हो रहा है। तीनों मुकाबले जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम चट्टोग्राम में खेले जाएंगे। इस सीरीज में कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। राशिद खान, मोहम्म्द नबी, शाकीब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। अफगानिस्तान को इस सीरीज में बांग्लादेश से कड़ी टक्कर मिलेगी क्योंकि उन्हें घर में हराना इतना आसान नहीं होगा।
हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर
दोनों टीमें अब तक 11 वनडे मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिनमें से 7 में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है, बाकी 4 मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं। बता दें कि अफगानिस्तान ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं जीती है। फरवरी 2022 में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। बांग्लादेश ने घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ 7 में से 4 वनडे मैच जीते हैं।
घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश का रिकॉर्ड है शानदार
नवंबर 2014 से बांग्लादेश का अपने घरेलू मैदान पर प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने 16 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली है और 14 में जीत हासिल की है। इस अवधि (2016 और 2023) में केवल इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ही बांग्लादेश में वनडे सीरीज अपने नाम करने में सफल रही है। दिलचस्प बात यह है कि बांग्लादेश ने भारत को 2 बार (2015 में 2-1 और 2022 में 2-1) हराया है। अफगानिस्तान भी बांग्लादेश में वनडे सीरीज हार चुकी है।
बांग्लादेश की वनडे टीम पर एक नजर
बांग्लादेश तमीम इकबाल की कप्तानी में यह सीरीज खेलते हुए नजर आएगी। टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम के पास शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। बांग्लादेश के पास ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भी कमी नहीं है। बांग्लादेश की वनडे टीम: तमीम इकबाल (कप्तान), लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदय, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, अफीफ हुसैन, और मोहम्मद नईम।
अफगानिस्तान की वनडे टीम पर एक नजर
अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के सामने थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। हालांकि, टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत है। बल्लेबाजी में उन्हें थोड़ी मेहनत करनी होगी। अफगानिस्तान की वनडे टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अली खिल (विकेटकीपर), रियाज हसन, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, शाहिदुल्लाह कमाल, राशिद खान, अजमतुल्ला उमरजई, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, जिया उर रहमान अकबर, इजहारुलहक नवीद, अब्दुल रहमान, वफदर मोमंद, सलीम सफी और सैयद अहमद शिरजाद।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
बांग्लादेश के कप्तान तमीम वनडे में 8,000 से ज्यादा रन (8,300) बनाने वाले एकमात्र बांग्लादेश के खिलाड़ी हैं। मुश्फिकुर (7,187) और शाकिब (7,132) के नाम 7,000 से अधिक वनडे रन हैं। शाकिब ने 300 वनडे विकेट (301) लेने वाले एकमात्र बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं। राशिद अफगानिस्तान के लिए विकेटों के मामले में सबसे आगे हैं, उन्होंने इस प्रारूप में 163 विकेट लिए हैं। नबी के नाम 3,000 से अधिक रन (3,020) और 147 विकेट हैं।