बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा एक हफ्ते के लिए टला, जानें नया शेड्यूल
इस समय बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। इसके बाद बांग्लादेश को मार्च में वनडे और टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना है। इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने स्पष्ट किया है कि यह दौरा एक हफ्ते बाद से शुरू होगा। ये फैसला कोरोना की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
मैच पहले वाले वेन्यू पर नई तारीखों में खेले जाएंगे- NZC
नए कार्यक्रम के तहत दोनों देशों के बीच तीन वनडे और तीन ही टी-20 मैच 20 मार्च से 01 अप्रैल के बीच में खेले जाएंगे। पहले यह दौरा 13 मार्च से शुरू होना था। NZC ने बयान जारी कर कहा, "जरुरी योजनाओं को शामिल करने के कारण बांग्लादेश का दौरा अब सात दिन देर से शुरू होगा। मेहमान टीम क्वीन्सटाउन में पांच दिवसीय अभ्यास शिविर के बाद सीरीज खेलेगी। मैच पहले वाले वेन्यू पर नई तारीखों में खेले जाएंगे।"
बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम
बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 20 मार्च को होने वाले पहले वनडे से हो जाएगी, जो कि डुनेडिन ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 23 मार्च को क्राइस्टचर्च, जबकि आखिरी वनडे 26 मार्च को वेलिंग्टन में होना है। इसके बाद 28 मार्च से हेमिलटन में टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 30 मार्च को नेपियर और आखिरी मैच 01 अप्रैल को ऑकलैंड में खेला जाएगा।
दो साल बाद न्यूजीलैंड जाएगी बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम लगभग दो सालों के बाद न्यूजीलैंड जाएगी। आखिरी बार जब 2019 में महमुदुल्लाह की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड गई थी, तब तीसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले क्राइस्टचर्च की मस्जिद में हमला हुआ था। जिसके बाद दौरा बीच में ही रद्द करना पड़ा था। बता दें कि केन विलियमसन की अगुवाई में शुरुआती दो टेस्ट न्यूजीलैंड ने बड़े अंतर से जीते थे।
न्यूजीलैंड दौरे से पीछे हट सकते हैं शाकिब- रिपोर्ट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन न्यूजीलैंड का दौरा व्यक्तिगत कारणों से मिस कर सकते हैं। दरअसल, शाकिब तीसरी बार पिता बनने वाले हैं और अमेरिका में मौजूद अपनी पत्नी के साथ वक्त बिताएंगे। ऐसे में यह संभावना है कि वह वनडे और टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड नहीं जाएंगे। फिलहाल वह वेस्टइंडीज के खिलाफ चटगांव में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रहे हैं।