टी-20 विश्व कप से पहले UAE के खिलाफ सीरीज खेलेगी बांग्लादेश क्रिकेट टीम
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने गुरुवार (15 सितंबर) को ऐलान किया है कि उनकी टीम टी-20 विश्व कप से पहले UAE के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी। पहले ऐसी खबरें आई थी कि बांग्लादेश की टीम UAE में अपना ट्रेनिंग कैंप लगाएगी, लेकिन आज बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए वह दो मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बारिश के कारण बांग्लादेश के बाहर कैंप की तैयारी की गई
BCB के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने बताया कि बारिश के कारण बांग्लादेश की तैयारियां प्रभावित हो रही थी, जिस कारण UAE में तैयारियां करना सही विकल्प था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमने अपने कैंप को अंतिम रूप दे दिया है जो विदेशों में आयोजित होने की उम्मीद थी। मुख्य बात यह थी कि मौसम की स्थिति के कारण हमारी टीम की तैयारी बाधित हुई थी और परिणामस्वरूप हमने इसे बांग्लादेश के बाहर कैंप की योजना बनाई थी।"
22 से 28 सितंबर तक UAE में ट्रेनिंग करेगी बांग्लादेश टीम
ऐसी उम्मीद है कि 25 और 27 सितंबर को टी-20 सीरीज के मैच खेले जा सकते हैं। निजामुद्दीन ने आगे कहा, "बांग्लादेश और UAE दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगे और हम इस पर काम कर रहे हैं। हमारे 22 सितंबर को उड़ान भरने की और 28 को स्वदेश लौटने की उम्मीद है। इस समय सीमा के दौरान हम UAE में कुछ अभ्यास सत्र करना चाहते हैं और मेजबान देश के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलेंगे।"
टी-20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम
टी-20 विश्व कप के लिए शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में लिटन दास की वापसी हुई है। दूसरी तरफ अनुभवी महमुदुल्लाह को टीम से बाहर किया गया है। बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन और नसुम अहमद।
UAE के बाद न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी बांग्लादेश
UAE के खिलाफ सीरीज के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम को मेजबान न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 प्रारूप में त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है। 07 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए भी बांग्लादेश की वही टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, जो इस समय विश्व कप के लिए चुनी गई है। यह दौरा भी विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया गया है।