
तमीम इकबाल ने जताई उम्मीद, विश्व कप तक बांग्लादेश टीम में कर लेंगे वापसी
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने उम्मीद जताई है कि वह आगामी विश्व कप से पहले ठीक हो जाएंगे।
पीठ की चोट के कारण उन्हें आगामी एशिया कप से आराम दिया गया है। वह विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।
तमीम ने अपना नेट सत्र पहले ही शुरू कर दिया था। उम्मीद है कि वह 7 सितंबर से पूरी ट्रेनिंग करेंगे।
बयान
अब तक के नतीजों से खुश हूं- तमीम
क्रिकबज के अनुसार तमीम ने कहा, "सब अच्छा चल रहा है। मुझे लगता है कि जिस तरह से मेरे लिए योजना बनाई गई है, हम सही रास्ते पर हैं। मैं अब तक के नतीजे से काफी खुश हूं। इंजेक्शन लेने के बाद से दर्द भी नहीं हो रहा है। प्रबंधक किरोन थॉमस, राष्ट्रीय टीम के फिजियो बायज़िद और राष्ट्रीय टीम ट्रेनर निक सभी पुनर्वास से खुश हैं। अगर हम उस स्थिति में अच्छी तरह से आगे बढ़ सकते हैं।"
प्रदर्शन
बांग्लादेश के सबसे अधिक वनडे रन वाले खिलाड़ी हैं तमीम
तमीम ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि 7 सितंबर से मैं पूर्ण नेट सत्र में भाग ले सकता हूं। विश्व कप से पहले 5 मैच (न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 2 अभ्यास मैच) काफी महत्वपूर्ण हैं। मुझे लगता है कि मेरे लिए 10 दिनों का नेट सत्र महत्वपूर्ण है।
तमीम ने 241 वनडे में 56 अर्धशतक और 14 शतक की बदौलत 8,313 रन बनाए हैं। वह बांग्लादेश से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।