
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम का पाकिस्तान का दौरा अधर में लटका
क्या है खबर?
भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ बीते बुधवार तड़के चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' का असर अब क्रिकेट में भी देखने को मिल रहा है।
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम को इस महीने के अंत में पाकिस्तान का दौरा करना था, जो अब अधर में लटक गया है।
वहीं, ऐसी खबर है कि भारतीय टीम के अगस्त में होने वाले बांग्लादेश दौरे पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
खबर
बांग्लादेश के पकिस्तान के दौरे पर संकट
बांग्लादेश का पाकिस्तान जाना इस बात पर निर्भर करेगा कि आने वाले कुछ दिनों में पाकिस्तान में हालात कैसे रहते हैं।
BCB के अध्यक्ष फारूक अहमद ने बुधवार को कहा कि वे बांग्लादेश दौरे पर अंतिम फैसला लेने से पहले 10 मई तक इंतजार करेंगे।
BCB के एक सूत्र ने डेली स्टार से कहा, "हमने इन घटनाक्रमों से संबंधित किसी भी बात पर चर्चा नहीं की है। मैच नहीं होंगे, ऐसी कोई बात हमें नहीं बताई गई है।"
सीरीज
25 मई से शुरू होगी टी-20 सीरीज
बांग्लादेश को 25 मई से पाकिस्तान के दौरे पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 27 मई और तीसरा मैच 30 मई को खेला जाएगा।
इसके बाद चौथा और 5वां टी-20 क्रमशः 1 जून और 3 जून को खेले जाएंगे।
कार्यक्रम के अनुसार, सीरीज के ये मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेले जाने तय हैं।
भारत
क्यों बांग्लादेश के दौरे का बहिष्कार कर सकता है BCCI?
भारतीय टीम का बांग्लादेश का दौरा सीधे तौर पर भारत-पाकिस्तान संघर्ष से जुड़ा हुआ नहीं है, लेकिन एक पूर्व बांग्लादेशी सैन्य अधिकारी की टिप्पणियों ने इस दौरे को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
दरअसल, सेवानिवृत्त मेजर जनरल फजलुर रहमान ने फेसबुक पर सुझाव दिया कि अगर भारत बांग्लादेश पर हमला करता है तो बांग्लादेश को पूर्वोत्तर भारत के 7 राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए।
इसके बाद से ऐसी खबर है कि BCCI बांग्लादेश दौरे का बहिष्कार कर सकता है।
कार्यक्रम
17 अगस्त से बांग्लादेश में सीरीज खेलेगी भारतीय टीम
17 अगस्त से मीरपुर में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इसके बाद 20 अगस्त को दूसरा और 23 अगस्त को तीसरा वनडे होना है।
बता दें कि दूसरा वनडे भी मीरपुर में जबकि तीसरा वनडे चटगांव में खेला जाएगा। इसके बाद 26 अगस्त को दोनों टीमें पहले टी-20 (चटगांव) में आमने-सामने होंगी।
वहीं, 29 अगस्त को दूसरा टी-20 (मीरपुर) और 31 अगस्त को तीसरा टी-20 (मीरपुर) मैच खेला जाएगा।