बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने निराशाजनक वनडे विश्व कप 2023 अभियान का आकलन शुरू किया
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की ओर से नवगठित तीन सदस्यीय विशेष समिति ने हाल ही में संपन्न वनडे विश्व कप 2023 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन की जांच शुरू कर दी है। वनडे विश्व कप के 2003 संस्करण के बाद से बांग्लादेश का इस टूर्नामेंट में अभियान सबसे खराब रहा। बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपने 9 लीग मैचों में से केवल 2 ही जीत सकी। भारत में आयोजित हुए 10 टीमों के टूर्नामेंट में बांग्लादेश 8वें स्थान पर रहा था।
समिति ने चयनकर्ताओं और खिलाड़ियों से की पूछताछ
बोर्ड ने 29 नवंबर को BCB निदेशक इनायत हुसैन सिराज (संयोजक), महबुबुल अनम (सदस्य) और अकरम खान (सदस्य) द्वारा गठित तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया था। BCB के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन और उनके चयन पैनल के सदस्य हबीबुल बशर को रविवार शाम को पैनल द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया। इसके अलावा इस समिति ने अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और लिटन दास को भी पूछताछ के लिए बुलाया।
वनडे विश्व कप में हमारे नतीजे उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे- समिति
समिति के संयोजक इनायत ने कहा, "हम हर किसी के साथ चर्चा कर रहे हैं। यह कोई पूछताछ नहीं है। विश्व कप में हमें जो असफलताएं मिलीं, हम उसका कारण जानने का प्रयास कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "वनडे विश्व कप 2023 में हमारे नतीजे उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे थे। इनके कारण जानने आवश्यक हैं जिससे सीख लेकर हम भविष्य में आगे बढ़ सकें और ऐसी पुनरावृति न हो।"
कप्तान और कोच ने हाल ही में बोर्ड को सौंपी रिपोर्ट
उन्होंने आगे कहा, "यह हमारी जांच का प्रारंभिक चरण है। हम अपनी रिपोर्ट तैयार करके और किसी निष्कर्ष पर पहुंचकर बोर्ड को सौंप देंगे। अभी तक यह तय नहीं किया है कि मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा और कप्तान शाकिब अल हसन से कब मिलेंगे। हमने अभी तक इसे शेड्यूल नहीं किया है।" हाल ही में बांग्लादेश के मुख्य कोच हाथुरुसिंघा, कप्तान शाकिब और टीम निदेशक खालिद महमूद ने विश्व कप की अपनी मूल्यांकन रिपोर्ट बोर्ड को दी थी।
टेस्ट सीरीज के बाद आएगी जांच में तेजी
BCB अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि विशेष समिति के लिए अपने निष्कर्ष प्रस्तुत करने की कोई समय सीमा नहीं है। यही वजह है कि फिलहाल जांच में कोई जल्दबाजी नहीं दिख रही है क्योंकि कुछ खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला में शामिल हैं। BCB अधिकारी ने कहा, "कुछ खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट सीरीज खेल रहे हैं। हम उन्हें परेशान नहीं करना चाहते हैं। खिलाड़ियों के उपलब्ध होने पर उनसे बात करेंगे।"
इसलिए नाराज है बांग्लादेश बोर्ड
बांग्लादेश के लिए वनडे विश्व कप के 2003 संस्करण के बाद के पिछला संस्करण प्रदर्शन के लिहाज से सबसे खराब रहा था। इससे पूर्व बांग्लादेश ने 2007, 2011, 2015 और 2019 के प्रत्येक में कम से कम 3 मैच जीते थे।