
बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को हराया, सीरीज में हासिल की बराबरी
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी हासिल की है।
सिलहट में खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165/5 का स्कोर बनाया था।
जवाब में मेजबान टीम ने नजमुल हुसैन शान्तो की उम्दा पारी (53*) के चलते लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
अविष्का फर्नांडो (0) का विकेट जल्दी गंवाने के बाद श्रीलंका से कुसल मेंडिस (36) और कामिन्दु मेंडिस (37) ने अच्छी बल्लेबाजी की। इनके अलावा कप्तान चरित असलंका (28) और एंजेलो मैथ्यूज (32*) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में लिटन और सौम्य सरकार (26) ने पॉवरप्ले में 63 रन बनाते हुए तेज शुरुआत दिलाई।
इन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद शान्तो ने कप्तानी पारी खेलते हुए 18.1 ओवर में जीत दिलाई।
बल्लेबाजी
शान्तो ने खेली कप्तानी पारी
बांग्लादेश ने 83 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। ऐसे में कप्तान शान्तो ने मोर्चा संभाला और समझदारी से बल्लेबाजी की।
उन्हें दूसरे छोर से तौहीद हृदोय का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।
वह 38 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
हृदोय ने 25 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए।
विवाद
सरकार के विकेट को लेकर हुआ विवाद
बांग्लादेश की पारी के चौथे ओवर के दौरान विवाद की स्थिति पैदा हो गई। दरअसल, जब बिनुरा फर्नांडो की पहली गेंद पर विपक्षी सलामी बल्लेबाज सरकार 14 रन के स्कोर पर कैच आउट हो गए।
मैदानी अम्पायर द्वारा आउट दिया जाने के बाद सरकार ने रिव्यु की मांग की। इसके बाद थर्ड अम्पायर ने निर्णय बदल दिया। हालांकि, रीप्ले में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गेंद और बल्ले का सम्पर्क हुआ।
सरकार आखिरकार 26 रन बनाकर आउट हुए।
मथीशा पथिराना
मथीशा पाथिराना ने की उम्दा गेंदबाजी
पाथिराना ने बांग्लादेश की ओर से पारी की शुरुआत करने आए सरकार को मैथ्यूज के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने तेज बल्लेबाजी कर रहे लिटन को अपना शिकार बनाया।
अपने शुरुआती 2 ओवर में भी 12 रन देते हुए उन्होंने ये विकेट ले लिए थे।
उन्होंने 3.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 28 रन देते हुए ये 2 विकेट लिए। हैमस्ट्रिंग के चलते वह पूरी गेंदबाजी नहीं कर सके।
उनके अलावा कोई अन्य गेंदबाज विकेट नहीं ले सका।