विश्व कप 2019: बांग्लादेश ने दी दक्षिण अफ्रीका को मात, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
विश्व कप 2019 के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन (75) और मुशफिकुर रहीम (78) की बदौलत वनडे में अपना उच्चतम 330 का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश से मिले 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 62 रनों की पारी खेली, लेकिन फिर भी उनकी टीम मुकाबला नहीं जीत सकी।
बांग्लादेश ने बनाया विश्व कप और वनडे में अपना उच्चतम स्कोर
बांग्लादेश ने 2019 विश्व की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए। यह बांग्लादेश का विश्व कप और वनडे क्रिकेट में उच्चतम स्कोर है। इससे पहले 2015 में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 324 रन बनाए थे। 2015 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने सात विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए थे।
शाकिब और रहीम ने बांग्लादेश के लिए की रिकॉर्ड साझेदारी
शाकिब अल हसन (75) और मुशफिकुर रहीम (78) ने तीसरे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की जो विश्व कप में बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इससे पहले 2015 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ महमुदुल्लाह और रहीम द्वारा की गई 141 रनों की साझेदारी बांग्लादेश की विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी थी। तमीम इकबाल और महमुदुल्लाह ने 139 रनों की साझेदारी की थी।
सबसे तेज 5,000 रन और 250 विकेट पूरे करने वाले खिलाड़ी बने शाकिब
एइडेन मार्करम को क्लीन बोल्ड करते ही शाकिब अल हसन ने वनडे में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही शाकिब सबसे तेज (199 पारी) 250 विकेट और 5,000 रन का डबल पूरा करने वाले खिलाड़ी बने। अब तक यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक के नाम था जिन्होंने यह कारनामा 258 पारियों में किया था। शाहिद अफरीदी (273), जैक्स कैलिस (296) और सनथ जयसूर्या (304) भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
इस तरह मिली बांग्लादेश को जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने शाकिब और रहीम के बाद महमूदुल्लाह (46) की तेज पारी की बदौलत 330 रनों का स्कोर खड़ा किया। अफ्रीका के लिए फेहलुकवायो, मॉरिस और ताहिर ने 2-2 विकेट हासिल किए। बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी अफ्रीका के लिए डू प्लेसी (62) ने बढ़िया पारी खेली, लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। मुस्तफिजुर रहमान ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 3 और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 2 विकेट हासिल किए।