टी-20 विश्व कप, राउंड-1: बांग्लादेश ने PNG को 84 रनों से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप राउंड वन के नौवें मुकाबले में बांग्लादेश ने पापुआ न्यू गिनी (PNG) को 84 रनों से हरा दिया है। इस बड़ी जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सुपर-12 में अपनी जगह पक्की कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने कप्तान महमुदुल्लाह (50) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 181/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में PNG की पूरी टीम 97 रन ही बना सकी।
इस तरह बांग्लादेश ने जीता मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को दूसरी गेंद पर ही पहला झटका लगा था। इसके बाद शाकिब अल हसन (46) और महमुदुल्लाह (50) की पारियों की बदौलत टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। PNG के लिए कप्तान असद वला (2/26) ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। स्कोर का पीछा करने उतरी PNG की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। बांग्लादेश के लिए शाकिब (4/9) और तस्कीन अहमद (2/12) ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
शाकिब ने की बटलर की बराबरी
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाकिब ने 37 गेंदों में 46 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में शाकिब ने तीन छक्के भी लगाए। 91 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शाकिब 1,871 रन बना चुके हैं। सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रनों के मामले में शाकिब ने जोस बटलर (1,871) की बराबरी कर ली है। शाकिब बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।
टी-20 विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शाकिब
बल्ले से अच्छे प्रदर्शन के बाद शाकिब ने गेंद से भी धार दिखाई और अपने चार ओवर्स में केवल नौ रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह शाकिब का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके साथ ही शाकिब के टी-20 विश्व कप में 39 विकेट हो गए हैं और वह शाहिद अफरीदी (39) के साथ इस टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
रोमांचक हुई सुपर-12 की रेस
ग्रुप B से सुपर-12 में जाने की रेस काफी रोचक हो गई है। बांग्लादेश की इस जीत ने ओमान बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले को काफी अहम बना दिया है। यदि स्कॉटलैंड इस मैच में जीत हासिल करेगा तो बांग्लादेश के साथ सुपर-12 में जाएगा। दूसरी ओर यदि ओमान ने स्कॉटलैंड को हरा दिया तो तीनों टीमों के पास चार-चार अंक हो जाएंगे और दो बेहतर रन-रेट वाली टीमें सुपर-12 में पहुंच जाएंगी।