LOADING...
बांग्लादेश ने तीसरे टी-20 में आयरलैंड को हराते हुए 2-1 से जीती सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स
बांग्लादेश ने जीती सीरीज (तस्वीर: एक्स/@BCBtigers)

बांग्लादेश ने तीसरे टी-20 में आयरलैंड को हराते हुए 2-1 से जीती सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स

Dec 02, 2025
04:23 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। चटगांव में खेले गए मैच में आयरिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 117 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने 13.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। बांग्लादेश से तंजीद हसन तमीम (55*) ने उम्दा पारी खेली। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से रोचक रहा मुकाबला

आयरलैंड से पारी की शुरुआत करने आए पॉल स्टर्लिंग ने 38 रन बनाए। उनके विकेट के पतन के बाद आयरलैंड ने लगातार अपने विकेट खोए। मध्यक्रम में जॉर्ज डॉकरेल ने 19 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश से रिशाद हुसैन और मुस्ताफिजुर रहमान ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में सैफ हसन (19) और लिटन दास (7) जल्दी आउट हुए। इसके बाद तंजीद हसन ने की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने लक्ष्य हासिल किया।

मुस्ताफिजुर रहमान

मुस्तफिजुर रहमान ने विकेटों के मामले में ईश सोढ़ी को पीछे छोड़ा 

बांग्लादेश के प्रमुख तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 11 रन देते हुए 3 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने विकेटों के मामले में न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी (157) को पीछे छोड़ा। अब रहमान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उनके नाम अब 126 मैचों में 20.96 की औसत के साथ 158 विकेट हो गए हैं। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ राशिद खान (182) और साउथी (164) के नाम पर हैं।

Advertisement

घरेलू मैच 

बांग्लादेश में सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने मुस्तफिजुर रहमान 

रहमान ने बांग्लादेश में अब तक 55 मैच खेले हैं, जिसमें 18.82 की औसत के साथ 69 विकेट लिए हैं। वह अब बांग्लादेश में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में शाकिब अल हसन (69) की बराबरी की। रहमान अब घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। इस मामले में सिर्फ साउथी (91) और सोढ़ी (77) उनसे आगे हैं।

Advertisement

तंजीद हसन तमीम

तंजीद हसन तमीम ने लगाया अर्धशतक 

बांग्लादेश से पारी की शुरुआत करने आए तंजीद ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 36 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने अब तक 45 मैच खेले हैं, जिसमें 128.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,120 रन बनाये हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन रहा है।

Advertisement