Page Loader
रणजी ट्रॉफी: बलतेज सिंह ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दोनों पारियों में लिए 5-5 विकेट
बलतेज सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी (फोटो: इंस्टाग्राम/@baltej4)

रणजी ट्रॉफी: बलतेज सिंह ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दोनों पारियों में लिए 5-5 विकेट

Jan 13, 2023
03:06 pm

क्या है खबर?

पंजाब के तेज गेंदबाज बलतेज सिंह ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं। बलतेज ने 19 ओवर में 45 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने पहली पारी में भी पांच विकेट चटकाए थे। 23वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे बलतेज ने पांचवीं बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। घरेलू क्रिकेट में दूसरी बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।

लेखा-जोखा

अब तक ऐसा रहा है मुकाबला

जम्मू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 212 रन ही बनाए थे जिसके जवाब में पंजाब की पहली पारी 268 के स्कोर पर समाप्त हुई थी। मंदीप सिंह (69) और गुरनूर ब्रार (64) ने शानदार अर्धशतक लगाए थे। दूसरी पारी में जम्मू ने मुसैफ अजाज (89) की बदौलत 260 रन बनाए थे और पंजाब को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया है। खबर लिखे जाने तक पंजाब ने बिना विकेट गंवाए 32 रन बनाए हैं।