एंड्रयू बालबर्नी जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, पॉल स्टर्लिंग करेंगे आयरलैंड की कप्तानी
आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी हेलमेट पर गेंद लगने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मुरे कमिंस को पहली बार आयरिश टीम में शामिल किया गया है। बचे हुए मैचों में पॉल स्टर्लिंग टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। आठवां वनडे शतक लगाने के दौरान बालबर्नी को 121 के स्कोर पर गेंद हेलमेट पर लगी थी। अब उन्हें कन्कशन के हल्के लक्षणों के कारण सीरीज से बाहर किया गया है।
ऐसा रहा है कमिंस का प्रदर्शन
26 साल के कमिंस ने 12 फर्स्ट-क्लास मैचों में 453 और 17 लिस्ट A मैचों में 602 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह 21 टी-20 मैचों में भी 383 रन बना चुके हैं। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ आयरलैंड की A टीम के लिए खेल चुके हैं। आयरलैंड ने वर्तमान दौरे पर टी-20 सीरीज 2-1 से गंवाई थी। इसके बाद उन्हें बारिश से प्रभावित रहे पहले वनडे में भी आखिरी गेंद पर हार झेलनी पड़ी।