बाबर आजम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होने वाला है। हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अपने पुराने रंग में नजर आए थे। उन्हें बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका तो नहीं मिला, लेकिन जितना भी वह खेले अच्छी लय में खेलते हुए दिखे। ऐसे में आइए कंगारू टीम के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में उनके आंकड़े जान लेते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल के हैं बाबर के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर ने पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2018 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 8 मैच खेले हैं और इसकी 8 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 63.83 की उम्दा औसत के साथ 383 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68* रन रहा है। बाबर कंगारू टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कैसे हैं बाबर के आंकड़े?
ऑस्ट्रेलिया में बाबर ने 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसकी 10 पारियों में 26.55 की औसत से 239 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 59* रन है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 110.64 की खराब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। साल 2022 का टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में ही खेला गया था। बाबर उस समय टीम के कप्तान थे और उसने फाइनल तक का सफर तय किया था।
साल 2024 में कैसे हैं बाबर के आंकड़े?
साल 2024 में इस खिलाड़ी ने 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसकी 18 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 38.82 की औसत से 660 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 132.79 की रही है। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन रहा है। साल 2023 में इस खिलाड़ी ने 5 मैच की 4 पारियों में 43.33 की औसत और 146.06 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए थे।
बाबर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
बाबर ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2016 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 123 मैच खेले हैं, जिसकी 116 पारियों में 15 बार नाबाद रहते हुए 4,145 रन बनाए हैं। इस दाैरान उनकी औसत 41.03 की रही और 129.08 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनके बल्ले से 3 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है।