रणजी ट्रॉफी: अजीम काजी ने लगाया सीजन का दूसरा और करियर का चौथा शतक
महाराष्ट्र के ऑलराउंडर अजीम काजी ने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया है। उन्होंने 140 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। पहली पारी में भी उन्होंने 88 रन बनाए थे। काजी ने 12वें फर्स्ट-क्लास मैच में चौथा शतक लगाया है। इस सीजन का यह उनका दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली थी।
महाराष्ट्र ने ली है बड़ी बढ़त
पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने पहली पारी में 446 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। रुतुराज गायकवाड़ ने 195 रनों की शानदार पारी खेली थी। जवाब में तमिलनाडु ने विजय शंकर (107) के शतक की बदौलत पहली पारी में 404 रन बनाए थे। खबर लिखे जाने तक महाराष्ट्र ने दूसरी पारी में 364/5 का स्कोर बना लिया है। अंकित बवाने (152*) और काजी (103*) के बीच छठे विकेट के लिए 197 रनों की साझेदारी हो चुकी है।