अगली खबर

भारत बनाम श्रीलंका: अक्षर पटेल के वनडे में श्रीलंका के खिलाफ कैसे आंकड़े हैं?
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 09, 2023
06:33 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल पिछले कुछ समय से लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में अक्षर ने तीन मैचों में 117 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट भी हासिल किए थे।
अब मंगलवार (10 जनवरी) से शुरू हो रही वनडे सीरीज में भी वह अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
आइए जानते हैं श्रीलंका के खिलाफ कैसा रहा है उनका प्रदर्शन।
प्रदर्शन
ऐसा रहा है अक्षर का प्रदर्शन
अक्षर ने 2014 से 2017 के बीच श्रीलंका के खिलाफ नौ वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 20.76 की औसत के साथ 17 विकेट हासिल किए हैं जिसमें 34 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
भारत में खेले पांच मैचों में अक्षर ने 11 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने केवल तीन पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 37 रन बनाए हैं। दो बार तो वह नाबाद रहे हैं।