
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: अक्षर पटेल ने पूरे किए सीरीज में 250 रन, तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
क्या है खबर?
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही वर्तमान टेस्ट सीरीज में अपने 250 रन पूरे कर लिए हैं। अक्षर ने पांचवीं पारी में यह कारनामा किया है।
वह सातवें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने हैं। उन्होंने 2008 में महेन्द्र सिंह धोनी द्वारा बनाए गए 239 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
प्रदर्शन
धोनी ने 2008 में बनाए थे 239 रन
धोनी ने 2008 में भारत में खेली गई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 पारियों में 307 रन बनाए थे। इसमें से 239 रन 5 पारियों में सातवें या उससे नीचे के नंबर पर खेलते हुई आए थे। इसमें 3 अर्धशतक शामिल थे।
अक्षर ने रनों के मामले में धोनी को पीछे छोड़ दिया है और अर्धशतकों के मामले में उनकी बराबरी कर ली है। अक्षर ने नौवें नंबर पर खेलते हुए 2 अर्धशतक लगाए हैं।