क्लार्क ने भारत के खिलाफ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को आक्रामक क्रिकेट खेलने की दी सलाह
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई टीम को आक्रामक क्रिकेट खेलने की सलाह दी है। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले क्लार्क ने कहा कि मैदान पर ज़्यादा अच्छा इंसान बने रहने से कुछ भी हासिल नहीं होगा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जैसा क्रिकेट खेलने के लिए जाना जाता है, उन्हें वैसा ही क्रिकेट खेलना चाहिए। आपको बता दें, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 6 दिसम्बर को एडिलेड में खेला जाना है।
आक्रामकता हमारे खून में है- माइकल क्लार्क
मीडिया से बातचीत में क्लार्क ने कहा, ''मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को आक्रामक शैली की क्रिकेट खेलनी चाहिए, चाहे कोई इसे पसंद करे या नहीं, यह हमारे खून में है। अगर हम अपनी शैली को छोड़ेंगे तो हो सकता है कि हम दुनिया की पसंदीदा टीम बन जाएं लेकिन हम मैच नहीं जीत पाएंगे।" क्लार्क ने इस संदर्भ में एक साल का बैन झेल रहे वार्नर का उदाहरण दिया जो आक्रामक होने पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।
बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम में आया है बदलाव
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम के व्यवहार में काफी बदलाव आया है। बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए जाने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया है, जो अगले साल मार्च में खत्म होगा। स्मिथ और वार्नर की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने क्रिकेट के सभी फॉरमेट में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया है।
ऑस्ट्रेलिया के पास हैं बेहतरीन पेस अटैक
भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ हैं। 6 दिसम्बर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया चार गेंदबाज़ों के साथ मैदान में उतर सकता है। ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क, कमिंस, हेज़लवुड और पीटर सिडल जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं। वहीं स्पिन गेंदबाज़ी की बात करें तो नाथन लियॉन के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पास विश्व का बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ है। घरेलू परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ भारत पर हावी हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है भारतीय टीम
आपको बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ का पहला मैच 6 दिसम्बर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए, भारतीय टीम मज़बूत नज़र आ रही है।