इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, स्टोइनिस की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 09 अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है, जिसमें मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है। टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच के लिए 14 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है जबकि आखिरी दो मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पहले टी-20 से स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस को दिया गया है आराम
मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जैम्पा को पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए आराम दिया गया है। पांचों खिलाड़ी दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए टीम में वापसी करेंगे। वहीं चोट के बाद वापसी करने वाले स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एश्टन एगर, मिशेल स्वेपसन और नाथन एलिस पर्थ में टीम में शामिल होंगे। इनमें से सिर्फ स्टोइनिस, रिचर्डसन और एगर आखिरी दो मैचों के लिए भी बने रहेंगे।
टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पहले टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंगलिस, डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिशेल स्वेपसन, नाथन एलिस और केन रिचर्डसन। आखिरी दो टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा और केन रिचर्डसन।
टीम चयन को लेकर क्या बोले चयनकर्ता?
मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने टीम को लकेर कहा, "चयनकर्ताओं ने इन मैचों की योजना बनाई है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी टीम विश्व कप में तरोताजा और प्रदर्शन के लिए तैयार हो।" ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन, जिन्हें विश्व कप के लिए नहीं चुना गया है, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ टीम के लिए चुने गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था।
ऐसा है इंग्लैंड के वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 का कार्यक्रम
इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच को जीतकर मेजबान टीम ने बढ़त बना ली है। इसके बाद 09 अक्टूबर को होने वाली पहले टी-20 से इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत हो जाएगी। वहीं 12 और 14 अक्टूबर को दूसरा और तीसरा टी-20 खेला जाएगा। पहला टी-20 पर्थ में जबकि आखिरी दो टी-20 मैच कैनबरा में होने हैं।