Page Loader
ऑस्ट्रेलियन ओपन: फाइनल में चीन के वेंग होंग यांग से हारे एचएस प्रणय
वेंग होंग यांग ने फाइनल में एचएस प्रणय को हराया (तस्वीर: ट्विटर/@PRANNOYHSPRI)

ऑस्ट्रेलियन ओपन: फाइनल में चीन के वेंग होंग यांग से हारे एचएस प्रणय

Aug 06, 2023
02:43 pm

क्या है खबर?

भारत के स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय रविवार को पुरुष एकल फाइनल में चीन के वेंग होंग यांग से 3 गेम की रोमांचक हार के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में उपविजेता रहे। केरल के 31 वर्षीय खिलाड़ी ने शुरुआती गेम में उलटफेर के बाद वापसी की, लेकिन निर्णायक गेम में 5 अंकों की बढ़त और 1 चैंपियनशिप प्वाइंट गंवा दिया। प्रणय दुनिया के 24वें नंबर के वेंग से 9-21, 23-21, 20-22 से हार गए।

सफर

सेमीफाइनल में प्रियांशु को हराया था

इससे पहले प्रणय ने शनिवार को हमवतन प्रियांशु राजावत को सीधे गेम में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। दुनिया के 9वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने 21 साल के राजावत को 21-18 21-12 से हराया था। यह मुकाबला 43 मिनट तक चला था। साथ ही वेंग होंग यांग ने सेमीफाइनल में मलेशिया के विश्व नंबर 17 ली जी जिया को 21-19, 13-21, 21-13 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।