IPL 2021: कोरोना के बीच वॉर्नर-स्मिथ समेत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लौट सकते हैं स्वेदश- रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलियाई सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत से आने वाली सभी फ्लाइट पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है। अब इस बीच खबर ये हैं कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ समेत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर यात्रा प्रतिबंध से पहले अपने देश वापस लौट सकते हैं। बता दें बीते सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन और एडम जैम्पा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन से निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस लिया था।
यात्रा प्रतिबंध से पहले स्वदेश लौट सकते हैं वॉर्नर और स्मिथ
समाचार एजेंसी IANS ने मंगलवार को 9News के हवाले से बताया, "डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ सहित ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स अब सीमाओं के बंद होने से पहले ऑस्ट्रलिया लौट सकते हैं।" बता दें वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी कर रहे हैं। दूसरी तरफ स्मिथ दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज हैं। खिलाड़ियों के अलावा लीग में ऑस्ट्रेलियाई कोच और कमेंटेटर सहित कुल 30 लोग इस समय भारत में मौजूद हैं।
फिलहाल इन तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने किया है IPL 2021 से हटने का फैसला
इसके साथ ही जैम्पा और रिचर्डसन IPL 2021 बीच से हटने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और तीसरे खिलाड़ी बने हैं। बता दें इन दोनों से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के एंड्रयू टाई निजी कारणों से ही रविवार को ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं।
कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा यात्रा प्रतिबंध पर फैसला
भारत में लगातार बेकाबू होते कोरोना को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसमें यात्रा संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दे पर फैसला लिया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के गृह मामलों के मंत्री करेन एंड्रयूज ने बताया कि वह भारत में फंसे अपने 8,000 नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। इस बारे में उन्होंने कहा, "हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलियाई लोगों को सुरक्षित रखना है।"
बीते सोमवार को सामने आए भारत में 3.23 लाख नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 3,23,144 नए मामले सामने आए और 2,771 मरीजों की मौत हुई। बीते कई दिनों से रोजाना तीन लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,76,36,307 हो गई है। इनमें से 1,97,894 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 28,82,204 हो गई है।