महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नौ विकेट से हराया
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार रात खेले गए को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को नौ विकेट से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
कंगारू टीम की ओर से बेथ मूनी (89*) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की।
आइये जानते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स और प्रमुख आंकड़ों के बारे में।
लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 172 रन बनाए।
मेजबान टीम की ओर से रिचा घोष और दीप्ती शर्मा ने क्रमशः 36, 36* रन बनाए।
जवाबी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 18.1 ओवर में एक विकेट खोकर ही 173 रन बनाते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
बेथ और एलिसा हिली (37) ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़ते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी।
रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने बिना किसी बल्लेबाज के अर्धशतक बनाए बिना अपना उच्चतम टी-20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर (172/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया) बनाने का नया रिकॉर्ड कायम किया।
भारत का पिछला स्कोर 2018 में श्रीलंका के खिलाफ 168/8 और 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ 163/5 था।
दिलचस्प बात यह है कि ऋचा और दीप्ति शर्मा ने क्रमशः छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इस पारी का संयुक्त सर्वोच्च स्कोर (36) बनाया।
कीर्तिमान
दीप्ति की तेजतर्रार पारी
दीप्ति ने इस मैच में 15 गेंदों पर 36* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उन्होंने आठ चौके जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 240.00 का रहा।
यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय (न्यूनतम 30 रन और केवल पूर्ण-सदस्य देश) में छक्का मारे बिना एक बल्लेबाज द्वारा उच्चतम स्ट्राइक रेट है।
उन्होंने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की बल्लेबाज एमी जोन्स के स्ट्राइक रेट (206.66) से बेहतर प्रदर्शन किया।
दीप्ति ने 78 मैचों में 24.15 की औसत से 773 रन बनाए।
उपलब्धि
प्रारूप में पांचवीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी हरमनप्रीत
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 23 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 रन बनाए।
इस फॉर्मेट में अब उनके नाम 138 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 27.42 की औसत से 2,715 रन दर्ज हो गए हैं।
उन्होंने डिआंड्रा डॉटिन (2,697) को पछाड़कर इस फॉर्मेट में पांचवीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
केवल सूजी बेट्स (3,683), मेग लैनिंग (3,211), स्टैफनी टेलर (3,121), और सोफी डिवाइन (2,950) भारतीय दिग्गज से ऊपर हैं।