
महिला क्रिकेट विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने महिला विश्व कप के मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को छह विकेट से हरा दिया है। यह टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की लगातार पांचवीं जीत है तो वहीं भारत की पांच मैचों में तीसरी हार है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मिताली राज (68) की बदौलत 277/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मेग लेनिंग (97) की बदौलत लक्ष्य का पीछा कर लिया।
लेखा-जोखा
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
भारत ने 28 के स्कोर पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यास्तिका भाटिया (59) और मिताली (68) ने शानदार साझेदारी करके पारी को संभाला। अंत में हरमनप्रीत कौर (57*) और पूजा वस्त्रकर (34) ने 64 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था।
स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली (72) और रचेल हेनेस (43) की बदौलत पहले 19.2 ओवर्स में 121 रन बना डाले थे। लेनिंग (97) ने ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की।
झूलन गोस्वामी
200 वनडे खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं गोस्वामी
भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का यह 200वां वनडे मुकाबला था। वह 200 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाली केवल दूसरी महिला क्रिकेटर बनी हैं। उनकी हमवतन मिताली ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। मिताली ने अब तक 230 वनडे मैच खेले हैं।
गोस्वामी ने हाल ही में अपने 250 वनडे विकेट भी पूरे किए थे और वह 200 या उससे अधिक वनडे विकेट लेने वाली इकलौती महिला गेंदबाज हैं।
मेग लेनिंग
लेनिंग ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
लेनिंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए 107 गेंदों में 97 रन बनाए। इस विश्व कप में यह उनका दूसरा 50 से अधिक रनों का स्कोर है। यह उनका वनडे में 33वां 50 या उससे अधिक रनों का स्कोर था।
वनडे में स्कोर का पीछा करते हुए लेनिंग सर्वाधिक औसत रखने वाली महिला बल्लेबाज बनी हैं। स्कोर का पीछा करते हुए लेनिंग 52 पारियों में 63.76 की औसत के साथ 2,423 रन बनाए हैं।
रिकॉर्ड
विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप इतिहास में सबसे बड़े स्कोर का पीछा करने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही नाम था जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 258 रनों के स्कोर को हासिल किया था।
इस विश्व कप में इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और भारत को हरा चुकी ऑस्ट्रेलिया ने अंक तालिका में टॉप पर है और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है।