ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: गाबा के मैदान में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराकर 2 मैचों की सीरीज में बढ़त बनाई हुई है। अब सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 25 जनवरी से ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैदान को गाबा के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर मेजबान टीम का टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन रहा है। आइए इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया का गाबा में रहा है शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर कुल 65 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 42 में उन्हें जीत (64.62 प्रतिशत जीत) और 9 में हार मिली है। इनके अलावा 12 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं, जबकि 1 टेस्ट टाई रहा है। कंगारू टीम को यहां अपनी पिछली हार 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मिली थी। इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर भी ऑस्ट्रेलिया (645 बनाम इंग्लैंड, 1946) के नाम पर है।
वेस्टइंडीज ने इस मैदान पर जीते हैं सिर्फ 3 टेस्ट
वेस्टइंडीज ने गाबा में कुल 12 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 3 मैच जीते हैं और 6 हारे हैं। इस बीच 2 टेस्ट ड्रॉ और 1 टेस्ट टाई रहा है। यहां पर कैरेबियाई टीम ने अपनी आखिरी जीत 1988 में दर्ज की थी। उस मुकाबले में विवियन रिचर्ड्स की कप्तानी में मेहमान टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। यहां पर वेस्टइंडीज का सबसे कम स्कोर 82 रन है, जो साल 2000 में आया था।
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
गाबा में सर्वाधिक रन रिकी पोंटिंग ने बनाए हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 17 टेस्ट में 63.57 की औसत से 1,335 रन बनाए हैं। उनके बाद इस सूची में माइकल क्लार्क (1,030), ग्रेग चैपल (1,006) और डेविड वार्नर (963) हैं। ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम से स्टीव स्मिथ (724) और मार्नस लाबुशेन (489) ने यहां पर अच्छा प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज से क्लाइव लॉयड ने इस मैदान पर 257 रन और रिचर्ड्स ने 229 रन बनाए हैं।
क्लार्क और चैपल ने लगाए हैं सर्वाधिक 5 शतक
गाबा में क्लार्क और चैपल ने सर्वाधिक 5-5 शतक लगाए हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी क्लार्क (259*) ने खेली है। वेस्टइंडीज से लॉयड ने 2 शतक लगाए हैं।
इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट
शेन वॉर्न ने गाबा में 11 टेस्ट में 20.30 की औसत से सर्वाधिक 68 विकेट चटकाए हैं। उनके बाद इस सूची में ग्लेन मैक्ग्रा (65) और नाथन लियोन (46) हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने यहां पर 10 टेस्ट में 29.35 की औसत से 42 विकेट चटकाए हैं। पैट कमिंस ने यहां 39 और जोश हेजलवुड ने 32 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज से कर्टनी वाल्श ने 5 टेस्ट में 27.72 की औसत से 18 विकेट लिए हैं।