ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्पेंसर जॉनसन ने पहली बार झटके 5 विकेट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कंगारू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 13 रन से जीत लिया। इस जीत के हीरो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन रहे। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए पहली बार अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 5 विकेट लिए। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। ऐसे में आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही जॉनसन की गेंदबाजी?
जॉनसन ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की और 26 रन देकर 5 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 6.50 की रही। उन्होंने मोहम्मद रिजवान (16), शाहेबजादा फरहान (5), उस्मान खान (52), आघा सलमान (0) और अब्बास अफरीदी (4) को अपना शिकार बनाया। जॉनसन की शानदार गेंदबाजी के ही कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आसानी से सिर्फ 148 रन का लक्ष्य बचा लिया। जॉनसन के अलावा कंगारू टीम के लिए एडम जैम्पा ने 2 विकेट लिए।
जॉनसन ने हासिल की ये उपलब्धि
जॉनसन पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले ये कारनामा पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स फॉकनर ने किया था। उन्होंने साल 2016 में 27 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इन दोनों के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के टिम साउथी (5/18, साल 2010)और दक्षिण अफ्रीका के ड्वेन प्रीटोरियस (5/17, साल 2021) ने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5 विकेट हॉल लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 विकेट हॉल लेने वाले छठे खिलाड़ी
जॉनसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ छठे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले एश्टन एगर ने 2 बार (6/30 बनाम न्यूजीलैंड, 2021, 5/24 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2020) यह कारनामा किया था। जैम्पा (5/19 बनाम बांग्लादेश, 2021), मैट शॉर्ट (5/22 बनाम इंग्लैंड, 2024) और फॉकनर (5/27 बनाम पाकिस्तान, 2016) ने यह कारनामा कंगारू टीम के लिए 1-1 बार किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार छठा टी-20 मुकाबला जीता है।
कैसा रहा है जॉनसन का करियर?
जॉनसन ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 17.91 की शानदार औसत के साथ 12 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा विकेट (6) पाकिस्तान के खिलाफ ही झटके हैं। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 59 मैच में 69 विकेट है।