ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 में पाकिस्तान को 13 रन से हराया, मैच में ये बने रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले को कंगारू टीम ने 13 रन से जीत लिया है। इसी के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में उसने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 29 रन से जीत मिली थी। बारिश के कारण यह मुकाबला सिर्फ 7 ओवर का खेला गया था। ऐसे में आइए दूसरे मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और 3.4 ओवर में टीम ने 52 रन बना दिए थे। इसके बाद हारिस रऊफ और अब्बास अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया 147 रन ही बना पाई। जवाब में पाकिस्तान के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और वह 134 रन ही बना पाई। उस्मान खान (52) और इरफान खान (36) ने संघर्ष तो किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
रऊफ की घातक गेंदबाजी
रऊफ ने 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 22 रन देकर 4 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 5.50 की रही। उन्होंने जेक फ्रेजर मैकगर्क (20), जोश इंग्लिश (0), टिम डेविड (18) और जेवियर बार्टलेट (5) को अपना शिकार बनाया। रऊफ के अलावा अब्बास ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। सुफियान मुकीम ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इन गेंदबाजों के कारण ही ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
रऊफ ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
रऊफ अब संयुक्त रूप से पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक 74 मुकाबले खेले हैं। इसकी 72 पारियों में 20.36 की उम्दा औसत के साथ 107 विकेट लिए हैं। शादाब खान ने भी पाकिस्तान के लिए 104 मुकाबलों में 23.57 की औसत से 107 विकेट लिए हैं। दूसरे स्थान पर शाहिद अफरीदी हैं, उन्होंने 98 मैचों में 24.35 की औसत से 97 विकेट अपने नाम किए हैं।
उस्मान ने जड़ा पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
उस्मान खान ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक पूरा किया। वह 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मुकाबले से पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 38 रन था। 29 साल के उस्मान बेहतर करियर की तलाश में यूएई चल गए थे। इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनका चयन हुआ था। इसी कारण यूएई क्रिकेट बोर्ड ने उनपर 5 साल बैन लगा दिया था।
स्पेंसर जॉनसन ने पहली बार लिए 5 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला 5 विकेट हॉल लिया। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 26 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने मोहम्मद रिजवान (16), शाहेबजादा फरहान (5), उस्मान (52), आघा सलमान (0) और अब्बास अफरीदी (4) को अपना शिकार बनाया। जॉनसन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और 17.91 की औसत से 12 विकेट लिए हैं।