पर्थ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 300 रन की हुई, तीसरे दिन पाकिस्तान ने किया निराश
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में 84/2 का स्कोर बनाया और उनकी कुल बढ़त 300 रन की हो गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 487 रन के जवाब में पाकिस्तानी टीम 271 रन पर ही सिमट गई थी। आइए तीसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा पाकिस्तान
कल के स्कोर 132/2 से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान को 133 के स्कोर पर खुर्रम शहजाद (7) के रूप में तीसरा झटका लग गया। इसके बाद बाबर आजम (21) चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान के बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच इमाम-उल-हक ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके विकेट के पतन के बाद पाकिस्तानी टीम 101.5 ओवर में ऑल आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 216 रन की बढ़त हासिल की।
इमाम ने लगाया अपना 9वां अर्धशतक
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने अपने टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 199 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेली। यह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध उनके बल्ले से निकलने वाली तीसरी अर्धशतकीय पारी रही। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 1,500 रन भी पूरे किए। इमाम के अब 23 टेस्ट में 39.38 की औसत से 1,536 रन हो गए हैं।
नाथन लियोन ने लिए सर्वाधिक 3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन सबसे सफल गेंदबाज रहे। इस दिग्गज स्पिनर ने अपने 24 ओवर में 66 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए। कप्तान पैट कमिंस ने कसी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 20 ओवर में 35 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने 1-1 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में लगे शुरुआती झटके
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने महज 5 रन के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए। पहली पारी में बड़ा शतक जड़ने वाले डेविड वार्नर अपना खाता भी नहीं खोल सके। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन महज 2 रन बनाकर चलते बने। इन दोनों खिलाड़ियों के विकेट खुर्रम ने लिए। इसके बाद स्टीव स्मिथ (43*) और उस्मान ख्वाजा (34*) ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को शुरुआती झटकों से निकालने का प्रयास किया।
स्मिथ ने पूरे किए 14,000 प्रथम श्रेणी रन
अपना 165वां फर्स्ट-क्लास मैच खेलते हुए स्मिथ ने 55 से अधिक की बेहतरीन औसत से 14,000 रन पूरे किए हैं। इस दौरान उन्होंने 48 शतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 239 रन है। लेग स्पिनर के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले स्मिथ ने 2008 में न्यू साउथ वेल्स के लिए अपना फर्स्ट-क्लास करियर में डेब्यू किया था। उनका टेस्ट डेब्यू 2010 में हुआ था।