विश्व कप 2023: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि नीदरलैंड को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। आइए ऐसे में प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया टीम में कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा। नीदरलैंड क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
पिछले कुछ सालों में अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर काफी रन बनते हैं और इसे बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। हालांकि,स्पिन गेंदबाजों को बीच के ओवरों में अच्छी मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर ज्यादा मदद नहीं मिलती है। ऐसे में वह गति में परिवर्तन कर विकेट चटका सकते हैं। विश्व कप 2023 में इस मैदान पर 400 से ज्यादा का भी स्कोर बन चुका है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मैच के दौरान बारिश की सिर्फ 4 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में इससे खिलाड़ियों को कोई भी परेशानी नहीं होगी और दर्शक भी पूरा मैच आराम से देख पाएंगे। बुधवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इसके अलावा, 36 प्रतिशत उमस रहने की संभावना है। दूसरी पारी में ओस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। ऐसे में दूसरी पारी में फील्डिंग करने वाली टीम को थोड़ी मुश्किल हो सकती है।
वनडे क्रिकेट में मैदान के आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला साल 1982 में खेला गया था। अब तक इस मैदान पर 29 मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 14 मैच में जीत मिली है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है। यहां पर सबसे कम टीम स्कोर 99 रन है, जो दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 2022 में बनाया था।
नीदरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में 2 मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। ये सभी मुकाबले वनडे विश्व कप में ही खेले गए थे। साल 2003 के विश्व कप में पहली बार दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 75 रन से अपने नाम किया था। साल 2007 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 229 रन से हराया था।