ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट: गाबा में बारिश बिगाड़ सकती है खेल, जानिए मौसम का पूर्वानुमान
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। इस मैच के बारिश खेल को बिगाड़ सकती है। ऐसे में दोनों टीमें उसी हिसाब से तैयारी में जुटी है। वर्तमान में सीरीज 1-1 से बराबरी है। भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।
गाबा में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
वेदर डॉट कॉम के अनुसर, गाबा में पहले दिन 25 प्रतिशत बारिश की संभावना है, जो बाद में 15 प्रतिशत तक आ सकती है। दूसरे और तीसरे दिन भी बारिश की 25 प्रतिशत संभावना जताई गई है। पूर्वानुमान के अनुसार, मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना रहेगी। हालांकि, लगातार बारिश और आंधी-तूफान की कोई संभावना नहीं है। इससे खेले के आंशिक रूप से प्रभावित होने की संभावना है।
मौसम की स्थिति से प्रभावित हो सकती है टीमों की रणनीति
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, मैच में बीच-बीच में बाधा आ सकती है। यह स्थिति दोनों टीमों की अपनी अंतिम एकादश को अंतिम रूप देने की योजना प्रभावित हो सकती है। खिलाड़ी और प्रशंसक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस महत्वपूर्ण तीसरे टेस्ट में कम से कम व्यवधान की उम्मीद कर रहे हैं। बारिश के कारण मैदान पर खिलाड़ियों की लय भी बिगड़ सकती है, जिससे इस महत्वपूर्ण मैच का परिणाम भी प्रभावित होने का खतरा रहेगा।
कैसा होगा पिच का मिजाज?
ब्रिसबेन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। ऐसे में मैच के शुरुआती सत्र में तेज गेंदबाज हावी हो सकते हैं। गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने पुष्टि की है कि पिच अपनी पारंपरिक विशेषताओं के अनुरूप ही रहेगी। 11 दिसंबर को मीडिया से बात करते हुए सैंडर्सकी ने बताया, "हम अभी भी हर बार पिच को ठीक उसी तरह से तैयार करते हैं ताकि वही अच्छी गति और उछाल मिले जिसके लिए गाबा पहचाना जाता है।"