सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में होगी जंग, जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
2019 क्रिकेट विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 11 जूलाई को दोपहर 03:00 बजे से बर्मिंघम में खेला जाएगा। वनडे क्रिकेट में इन दोनों टीमों के बीच ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिलती है, लेकिन विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के शानदार रिकॉर्ड के कारण वह इस मैच में फेवरेट है। दोनों टीमों की मौजूदा फॉर्म को देख कर यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में हमें कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
विश्व कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमों का प्रदर्शन
विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया सात सेमीफाइनल खेल चुकी है, जिसमें सभी मैचों में उसे जीत मिली है। वहीं, इंग्लैंड ने अब तक पांच सेमीफाइनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे तीन मैचों में जीत और दो मैचों में हार मिली है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अब तक 148 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 61 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, तो 82 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। इन दोनों के बीच दो मुकाबला टाई रहा है तो वहीं तीन मुकाबलों का निर्णय नहीं निकल सका है। वहीं विश्व कप में ये दोनों टीमें अब तक 8 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें छह मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है, तो दो मैच इंग्लैंड ने जीते हैं।
उस्मान ख्वाजा की जगह पीटर हैंड्सकॉब को मिल सकता है मौका
सेमीफाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस विश्व कप में 300+ रन बनाने वाले ख्वाजा चोट के काऱण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। ऐसे में इस अहम मुकाबले में ख्वाजा की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ पीटर हैंड्सकॉब को मौका मिल सकता है। हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस भी पिछले मैच में चोटिल हो गए थे, लेकिन इस मैच में उनके खेलने की संभावना है। जेसन बेहरनडार्फ को भी मौका मिल सकता है।
चार तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है इंग्लैंड
बर्मिंघम की पिच को देखते हुए इंग्लैंड इस मैच में चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकता है। ऐसे में मोईन अली को इस मैच में भी बाहर बैठना पड़ सकता है। तेज़ गेंदबाज़ी में लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और क्रिस वोक्स एक्शन में दिख सकते हैं। स्पिन गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी एक बार फिर आदिल रशीद के कंधो पर रहेगी। रशीद ने टूर्नामेंट में अब तक आठ विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद और मार्क वुड। ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन ल्यॉन और जेसन बेहरनडार्फ।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर: एलेक्स कैरी। बल्लेबाज: जो रूट (उप-कप्तान), इयोन मोर्गन, जेसन रॉय, डेविड वॉर्नर (कप्तान) और स्टीव स्मिथ। ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल। गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट, मिचेल स्टार्क और जेसन बेहरनडार्फ। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।