एशेज सीरीज: पहले टेस्ट की संभावित एकादश, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शुरुआत आगामी 08 दिसबंर से गाबा में होने वाले पहले टेस्ट से होनी है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपने नए कप्तान और टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष गेंदबाज पैट कमिंस की अगुवाई में चुनौती पेश करेगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड जो रूट के नेतृत्व में पहले टेस्ट में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। इस मुकाबले का प्रीव्यू, संभावित एकादश और ड्रीम इलेवन पर नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं ज्यादा टेस्ट
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हुई आपसी भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच कुल 351 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 146 टेस्ट कंगारू टीम ने जीते हैं। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम अब तक 110 टेस्ट मुकाबले जीतने में सफल रही है। इनके अलावा दोनों देशों के बीच हुए 95 टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अब तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के 71 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 33 बार यह ऐतिहासिक सीरीज जीती है। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम 32 बार यह प्रतिष्ठित सीरीज जीतने (6 सीरीज ड्रा) में सफल रही है।
ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
पहले गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर चुकी है। मध्यक्रम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को पहले टेस्ट में मौका नहीं दिया गया है। उनसे ऊपर ट्रेविस हेड पर भरोसा जताया गया है। वहीं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भी पहले टेस्ट में शामिल किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। प्लेइंग इलेवन: वार्नर, हैरिस, लाबुशेन, स्मिथ, हेड, ग्रीन, केरी, कमिंस, स्टार्क, ल्योन और हेजलवुड।
ऐसी हो सकती है इंग्लिश टीम
गाबा टेस्ट में जेम्स एंडरसन नहीं खेलेंगे। उनके साथी खिलाड़ी जोस बटलर ने स्पष्ट किया है कि वह फिट हैं लेकिन उन्हें वर्कलोड को देखते हुए आराम दिया है। ऐसे में क्रिस वोक्स पहले टेस्ट में खेल सकते हैं। इंग्लिश टीम जैक लीच के रूप में इकलौता स्पिन गेंदबाज को मौका दे सकती है। वहीं हसीब हमीद और रोरी बर्न्स पारी की शुरुआत कर सकते हैं। संभावित एकादश: हसीब, बर्न्स, मलान, रूट, बेयरस्टो, स्टोक्स, बटलर, लीच, रॉबिन्सन, ब्रॉड और वोक्स।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर। बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जो रूट, ट्रेविस हेड और डेविड मलान। ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स (उपकप्तान), मार्नास लाबुशेन और कैमरून ग्रीन। गेंदबाज: स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लियोन और जैक लीच। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह टेस्ट 08 दिसंबर (बुधवार) से गाबा में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 05:30 बजे से होगी। इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर भी देखा जा सकता है।