हॉकी वर्ल्ड कप: आस्ट्रेलिया ने चीन को 11-0 से धोया, आयरलैंड हुआ वर्ल्ड कप से बाहर
क्या है खबर?
शुक्रवार को 2018 पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में दो मुकाबले खेले गए।
भुवनेश्वर में खेेले जा रहे वर्ल्ड कप के दसवें दिन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने चीन को 11-0 के बड़े अंतर से हराया।
इंग्लैंड ने अायरलैंड को 4-2 से करारी हार देते हुए वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखाया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्लेक गोवर्स और इंग्लैंड के लिए लियाम अंसेल ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड जीता।
ऑस्ट्रेलिया बनाम चीन
ऑस्ट्रेलिया ने दिखाई अपनी ताकत
चीन के खिलाफ खेलने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने पूल B टॉप कर लिया था लेकिन फिर भी वे रुके नहीं।
पहले क्वार्टर में ही दो गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। दूसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने चार गोल दागते हुए बढ़त 6-0 की कर ली थी।
तीसरे क्वार्टर में डिफेंडिंग चैंपियन ने तीन गोल दागे तो वहीं चौथे क्वार्टर में दो गोल दागे।
ब्लेक गोवर्स ने सबसे ज़्यादा तीन गोल दागे।
आयरलैंड बनाम इंग्लैंड
इंग्लैंड ने अपनी उम्मीदों को रखा जिंदा
इंग्लैंड के लिए बीती शाम का मुकाबला करो या मरो वाला था। इंग्लैंड को हर हाल में जीत हासिल ही करनी थी।
पहले क्वार्टर के अंतिम मिनट में इंग्लैंड ने गोल दागते हुए बढ़त ले ली थी। दूसरा क्वार्टर गोलरहित रहा।
तीसरे क्वार्टर में तीन मिनट के अंदर ही दोनों टीमों ने 2-2 गोल दागे।
अंतिम क्वार्टर तक इंग्लैंड की बढ़त 3-2 थी लेकिन मैच के आखिरी मिनट में इंग्लैंड ने एक और गोल दागकर 4-2 से मैच जीत लिया।
पूल B
हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर हुआ आयरलैंड
पूल B में तीन मैचों में एक ड्रॉ और दो हार झेलने वाली आयरलैंड हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई।
आयरलैंड से पहले बृहस्पतिवार को पूल A में सबसे नीचे रहने वाली स्पेन भी बाहर हो गई थी।
पूल B में चीन दूसरे और इंग्लैंड तीसरे स्थान पर हैं। दोनों ही टीमें क्रॉस ओवर प्ले-ऑफ खेलेंगी।
ऑस्ट्रेलिया ने पूल B में तीनों मैच जीतकर सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पूल C
क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए उतरेगा भारत
आज शाम पूल C में अंतिम ग्रुप मुकाबले खेले जाने हैं।
दिन के पहले मुकाबले में बेल्ज़ियम के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम होगी।
भारत और कनाडा दिन के दूसरे मुकाबले में भिड़ेंगे। भारत फिलहाल पूल C में टॉप पर है।
टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया था तो वहीं बेल्ज़ियम के खिलाफ दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था।
गोल डिफरेंस की वजह से भारत टॉप पर है।