टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित, टिम डेविड को मिला मौका
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। आरोन फिंच की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में टिम डेविड को भी शामिल किया गया है।
बता दें डेविड अब तक सिंगापुर टीम का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं और अब ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में नजर आएंगे।
इसके अलावा स्टीव स्मिथ को भी टीम में रखा गया है।
आइए ऑस्ट्रेलिया की टीम पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 करियर
ऐसा है डेविड का टी-20 करियर
बल्लेबाजी ऑलराउंडर टिम डेविड ने अब तक 122 टी-20 मैचों में 32.19 की औसत और 164.17 की स्ट्राइक रेट से 2,640 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 12 विकेट लिए हैं।
वहीं अंतरराष्ट्रीय मैचों में डेविड ने सिंगापुर की ओर से 14 मैचों में 46.50 की जबरदस्त औसत और 158.52 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए हैं।
योग्यता
इस कारण ऑस्ट्रेलिया से खेलने के लिए योग्यता रखते हैं डेविड
डेविड के पिता रॉड डेविस 1997 ICC ट्रॉफी में सिंगापुर के लिए खेल चुके हैं। उनका परिवार 90 के दशक में ऑस्ट्रेलिया से सिंगापुर आया था और डेविड का जन्म यहीं हुआ था। रॉड सिंगापुर में एक इंजीनियर के रूप में काम करते थे।
1997 की एशियन आर्थिक मंदी के बीच उनका परिवार वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गया। उस समय डेविड की उम्र केवल दो साल थी। उनका पूरा बचपन पर्थ में बीता है।
टीम
रिचर्डसन और इंग्लिस को भी मिला मौका
केन रिचर्डसन भी टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं जबकि टी-20 ब्लास्ट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले नाथन एलिस को मौका नहीं मिला है। रिचर्डसन इस टीम में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के अलावा चौथे विकल्प होंगे।
जोश इंग्लिस ने भी पिछले साल से टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है जो ऑस्ट्रेलिया को मैथ्यू वेड को विकेटकीपिंग बैक-अप प्रदान करते हुए बल्लेबाजी के कई विकल्प देता है।
जानकारी
टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर एडम जैम्पा।
टीम
भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ यही टीम लेगी हिस्सा
टी-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए यही विश्व कप की टीम रहेगी।
ऑस्ट्रेलिया टीम 20 से 25 सितंबर तक टी-20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी, जिसमें डेविड वार्नर को आराम दिया गया है। उनके स्थान पर कैमरून ग्रीन भारत का दौरा करेंगे।
इसके अलावा कंगारू टीम को अक्टूबर में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है, जिसमें भी यही टीम हिस्सा लेगी।