LOADING...
टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों में जानिए
अब तक सिर्फ एक विश्व कप जीत स्कि है ऑस्ट्रेलिया (तस्वीर: ट्विटर/@CricketAus)

टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों में जानिए

Oct 17, 2022
07:56 am

क्या है खबर?

गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया आगामी टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में टी-20 विश्व कप जीता था। इस बार भी टीम की कमान फिंच ही संभालेंगे और कंगारू टीम घरेलू दर्शकों के सामने खिताब का बचाव करना चाहेगी। इस बीच हम विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन को आंकड़ों के जरिए जानते हैं।

2007

2007 में सेमीफाइनल तक ही पहुंच सकी ऑस्ट्रेलिया

साल 2007 में वनडे विश्व कप जीतने के कुछ महीने बाद ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप में प्रबल दावेदार के रूप में कदम रखा। रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली टीम को अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और लीग मैच गंवा दिया। दो हार के बावजूद कंगारू टीम नॉक-आउट चरण के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। हालांकि, सेमीफाइनल में उन्हें भारत से शिकस्त झेलनी पड़ी।

2009

सुपर-8 में भी नहीं पहुंच सकी ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के दूसरे संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने निराश किया और पोंटिंग की कप्तान में टीम सुपर-8 में भी अपनी जगह नहीं बना सकी। ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ अपने दोनों ग्रुप-स्टेज मैच हार गई, जिसने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इसके बाद पोंटिंग ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था और माइकल क्लार्क को कप्तानी सौंप दी गई थी।

Advertisement

2010

2010 में उपविजेता रही ऑस्ट्रेलिया

2009 में निराशजनक प्रदर्शन के बाद 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त खेल दिखाया था। उन्होंने लगातार छह गेम जीते और अपराजित रहते हुए खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल की बाधा को पार नहीं कर सकी और चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड ने उन्हें सात विकेट से हरा दिया था। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज क्रेग कीस्वेटर ने फाइनल में 63 रनों की पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisement

2012

एक बार फिर सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी श्रीलंका

श्रीलंका में खेले गए 2012 विश्व कप में जॉर्ज बेली के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना एकमात्र लीग मैच हारा जबकि चार मैचों में जीत दर्ज की। फिर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया, जहां उनका सामना वेस्टइंडीज से हुआ। सेमीफाइनल मुकाबले को डेरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 74 रनों से एक तरफा अंदाज में जीत लिया।

2014 और 2016

2014 और 2016 में ऑस्ट्रेलिया ने किया निराश

भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया 2014 के संस्करण में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी। उन्होंने मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ अपनी इकलौती जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया 2016 में भी नॉक-आउट चरण में जगह नहीं बना सकी थी। स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले पहले मैच में न्यूजीलैंड से शिकस्त मिली थी। इसके अलावा उन्हें आखिरी लीग गेम में मेजबान भारत के खिलाफ भी हार मिली थी।

चैंपियन

2021 में ऑस्ट्रेलिया बनी चैंपियन

2021 में ऑस्ट्रेलिया का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया और UAE की धरती पर उन्होंने अपना पहला टी-20 विश्व कप जीता। फिंच की टीम को ग्रुप चरण में इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में अपनी एकमात्र हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था। वहीं फाइनल में उन्होंने 173 रनों का पीछा करते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज की। डेविड वार्नर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने 36 मैचों में से 22 में जीत दर्ज की है और वह संयुक्त रूप से तीसरी सर्वाधिक जीत वाली टीम है। उनसे ज्यादा जीत सिर्फ भारत (23), पाकिस्तान (24) और श्रीलंका (27) ने जीते हैं।

प्रदर्शन

इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने किया है कमाल

डेविड वार्नर टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 30 मैचों में 27.21 की औसत और 135.10 की स्ट्राइक रेट से 762 रन बनाए हैं। वहीं शेन वॉटसन (537) और माइक हसी (437) इस सूची में अन्य ऑस्ट्रेलियाई हैं। दूसरी तरफ मिचेल स्टार्क विश्व कप में सर्वाधिक विकेट वाले ऑस्ट्रेलियाई हैं। उन्होंने 17 मैचों में 24 विकेट लिए हैं। वहीं वॉटसन (22) और मिचेल जॉनशन (20) अन्य गेंदबाज हैं।

रिकॉर्ड्स

अन्य महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलिया के अलावा नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले डर्क नैन्स 2010 के आयोजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने सात मैचों में 14 विकेट लिए थे, जो एक संस्करण में तीसरे सबसे ज्यादा हैं। वानिंदु हसरंगा (16) और अजंता मेंडिस (15) इस सूची में शीर्ष पर मौजूद हैं। वार्नर ने 2021 के आयोजन में सात मैचों में 289 रन बनाए, जो किसी एकल संस्करण में किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक है।

Advertisement