ऑस्ट्रेलिया की वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार पर एक नजर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चौथे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 186 रनों से हरा दिया। बारिश के कारण यह मुकाबला 39 ओवर का ही हो पाया था। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 2-2 से बराबर रही। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 312/5 का स्कोर बनाया था। बेन डकेट, हैरी ब्रुक और लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। ऐसे में आइए कंगारू टीम की वनडे में सबसे बड़ी हार पर एक नजर डाल लेते हैं।
242 रन बनाम इंग्लैंड
साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। सीरीज के तीसरे वनडे मैच में मेजबान टीम ने 50 ओवर में 481/6 का स्कोर बना दिया था। जेसन रॉय (82), जॉनी बेयरस्टो (139) और एलेक्स हेल्स (147) की तूफानी पारियों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को कोई मौका ही नहीं दिया। जवाब में मेहमान टीम 239 रन पर ढेर हो गई और इंग्लैंड को 242 रनों से जीत मिली। आदिल राशिद ने 4/47 के आंकड़े दर्ज किए थे।
206 रन बनाम न्यूजीलैंड
27 जनवरी 1986 को बेंसन एंड हेजेज विश्व सीरीज कप के 12वें मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 276/7 का स्कोर बनाया था। ब्रूस एडगर और जॉन राइट ने 61-61 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्रूस रीड ने 3 विकेट लिए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम एडिलेड में सिर्फ 70 रन पर ढेर हो गई थी। रिचर्ड हैडली ने 3/14 के आंकड़े दर्ज किए थे। न्यूजीलैंड ने मैच 206 रन से जीता था।
196 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका
3 मार्च 2006 को केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 289/7 का स्कोर बनाया था। हर्शल गिब्स ने 66 रन बनाए और जस्टिन केम्प ने नाबाद 51 रन की पारी खेली। शेन वॉटसन ने 2/46 के आंकड़े दर्ज किए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 93 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मखाया एंटिनी ने 6/22 के आंकड़े दर्ज किए थे। दक्षिण अफ्रीका ने मैच 196 रन से अपने नाम किया था।
186 रन बनाम इंग्लैंड
चौथे वनडे में इंग्लैंड पहली गेंद से ही आक्रमक क्रिकेट खेल रही थी। 39 ओवर में ही उन्होंने 312 रन बना दिए थे। एडम जैम्पा ने 2 विकेट तो लिए, लेकिन 66 रन खर्च कर दिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत अच्छी मिली। मिचेल मार्श ने 28 और ट्रेविस हेड ने 34 रन बनाए। इसके बाद कंगारू टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। पूरी टीम 24.4 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई।