Page Loader
एशेज: बचे हुए तीन मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में नहीं हुआ कोई बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

एशेज: बचे हुए तीन मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में नहीं हुआ कोई बदलाव

लेखन Neeraj Pandey
Dec 20, 2021
12:10 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एशेज सीरीज के अंतिम तीन मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने अपनी उसी 15 सदस्यीय टीम के साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया है। दूसरे टेस्ट में नहीं खेलने वाले कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 23 दिसंबर को टीम के साथ जुड़ जाएंगे और बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

संदेह

कमिंस और हेजलवुड को लेकर था संदेह

कमिंस और हेजलवुड ने डे-नाइट टेस्ट मिस किया था और दोनों की वापसी पर संदेह व्यक्त किया जा रहा था। कमिंस को कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण एडिलेड टेस्ट मिस करना पड़ा था। दूसरी ओर हेजलवुड एडिलेड टेस्ट शुरु होने से लगभग चार दिन पहले ही चोट के कारण बाहर हो गए थे। उन्हें ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान खिंचाव की समस्या हुई थी।

स्थिति

सीरीज में मजबूत है ऑस्ट्रेलिया की स्थिति

गाबा में खेले गए पहले टेस्ट में नौ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-0 की बढ़त लेने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। एडिलेड में चल रहे डे-नाइट टेस्ट को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट लेने की जरूरत है। एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड को 468 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला है। पांचवें दिन के डिनर ब्रेक तक इंग्लैंड ने छह विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए हैं।

मार्कस हैरिस

हैरिस को लेकर परेशानी में है टीम मैनेजमेंट

बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्कस हैरिस को डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अब तक उन्होंने लगातार निराश किया है। अब तक खेली चार पारियों में वह केवल 38 रन ही बना सके हैं। इस दौरान 23 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। हालांकि, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड हैरिस का घरेलू मैदान है और इस कारण उन्हें एक और मैच में मौका मिल सकता है।

उस्मान ख्वाजा

बेंच पर ही रह सकते हैं ख्वाजा

एशेज से पहले उस्मान ख्वाजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम में वापसी की थी। ख्वाजा को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया था, लेकिन पहले टेस्ट में ट्रेविड हेड को उनकी जगह मौका मिला था। पहले टेस्ट में 152 रनों की पारी खेलकर हेड ने इस फैसले को सही साबित किया था। दूसरे टेस्ट में भी अर्धशतक लगाकर उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

एशेज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। इसके बाद 05 जनवरी से चौथा मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। आखिरी मैच 14 जनवरी से होबार्ट में खेला जाएगा जो डे-नाइट टेस्ट होगा।