
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में किए बड़े बदलाव, 6 खिलाड़ियों को दिया आराम
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में कंगारू टीम ने कई बड़े बदलाव किए हैं।
विश्व कप जीतने वाली टीम के 6 खिलाड़ी जो इस सीरीज का हिस्सा थे, उन्हें आराम दे दिया गया है।
ये खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिश, सीन एबॉट, एडम जैम्पा और स्टीव स्मिथ हैं। जैम्पा और स्मिथ पहले ही ऑस्ट्रेलिया वापस लौट चुके हैं। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
टीम
अब कुछ ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम- मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट और केन रिचर्डसन।
हेड एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे और वह इस टीम का भी हिस्सा हैं।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने यह फैसला खिलाड़ियों के वर्कलोड को देखते हुए लिया है।
हार
पहले 2 टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को मिली है हार
पहले 2 टी-20 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वेड की कप्तानी में दोनों मुकाबले कंगारू टीम हार गई है।
पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 2 विकेट से जीत मिली थी और दूसरे टी-20 मुकाबले को भारत ने 44 रन से अपने नाम किया था।
28 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को कंगारू टीम हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी।
कमी
ऑस्ट्रेलिया को खलेगी इंग्लिश की कमी
अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर इंग्लिश ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार शतक जड़ा था। उन्होंने 220 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में ही 110 रन बनाए थे।
इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जमाए थे। इंग्लिश ने दूसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (52) के साथ मिलकर 130 रन की शतकीय साझेदारी निभाई थी।
ऐसे में उनका टीम में ना होना ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ सकता है।
आंकड़े
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैचों के आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में कुल 28 बार आमना-सामना हुआ है। भारतीय टीम इनमें से 18 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 10 मैच ही जीते हैं। इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 12 मैच खेले गए हैं।
यहां भारत ने 8 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों में बाजी मारी है।