अगली खबर

डेविड वार्नर की चोट पर हेडकोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दिया अपडेट, जल्द लिया जाएगा अंतिम फैसला
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 20, 2023
07:16 pm
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर डेविड वार्नर को दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। कन्कशन का शिकार होने के साथ ही वह कोहनी में हल्के फ्रैक्चर से भी जूझ रहे हैं।
हेडकोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने उनकी चोट को लेकर अपडेट दिया है।
उन्होंने कहा, "फिलहाल उनकी कोहनी में सूजन है। फिलहाल कोई भी निर्णय लेने में हम जल्दबाजी नहीं करेंगे। फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है।"
परेशानी
खिलाड़ियों की फिटनेस बनी हुई है कंगारू टीम के लिए मुश्किल
मेहमान टीम 0-2 से पिछड़ने के अलावा अहम खिलाड़ियों की चोट से लगातार परेशान है। जोश हेजलवुड ने पहले दो टेस्ट मिस किए थे और अब वह आखिरी दो मैचों से भी बाहर होकर ऑस्ट्रेलिया वापस लौट चुके हैं।
मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन भी पहले दो टेस्ट नहीं खेल सके हैं। पहले दो मैचों में ही कंगारू टीम दो खिलाड़ियों का डेब्यू करा चुकी है, वहीं ग्रीन अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं।