अगली खबर
2008 से एशिया में केवल 5 टेस्ट जीता है ऑस्ट्रेलिया, 18 में मिली है हार
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 03, 2023
11:41 pm
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। भारत का दौरा हमेशा विदेशी टीमों के लिए मुश्किल रहता है और खास तौर से पिछले 10-15 सालों में यह मुश्किल और भी बढ़ी है।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 50 टेस्ट खेले हैं जिसमें से केवल 13 में उन्हें जीत मिली है।
पूरे एशिया में ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में 2008 से प्रदर्शन काफी फीका रहा है।
आंकड़े
एशिया में खराब रहे हैं कंगारू टीम के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया ने 2000 से लेकर 2007 तक एशिया में खेले 15 में से 11 टेस्ट जीते थे और केवल तीन में उन्हें हार मिली थी।
अक्टूबर 2008 से लेकर अब तक कंगारू टीम एशिया में 31 मैच खेल चुकी है, लेकिन उन्हें केवल पांच में ही जीत मिली है। 18 मैच उन्होंने गंवाए हैं और आठ ड्रॉ रहे हैं।
इस दौरान भारत में 14 मैचों में उन्हें एक में जीत और 10 में हार मिली है।