Page Loader
अफगानिस्तान के खिलाफ अब टी-20 सीरीज से पीछे हटा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, जानिए क्या रहा कारण
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ रद्द की टी-20 सीरीज (तस्वीर: एक्स/@cricketcomau)

अफगानिस्तान के खिलाफ अब टी-20 सीरीज से पीछे हटा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, जानिए क्या रहा कारण

Mar 19, 2024
01:11 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस साल अगस्त में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जाने वाली 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज को स्थगित कर दिया है। दरअसल, CA अफगानिस्तान में महिलाओं की शिक्षा और रोजगार पर प्रतिबंधों से खफा है और उसने स्पष्ट किया है कि अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की बेहतर स्थिति की उम्मीद में वह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) से संबंध बरकरार रखेगा। आइए इस मामले से जुड़ी पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

बयान

CA ने क्या जारी किया है बयान?

CA ने इस संबंध में जारी बयान में कहा है, "सरकार की सलाह है कि अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के लिए हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। इस कारण हमने अपनी पिछली स्थिति बरकरार रखी है और अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला को स्थगित करने का फैसला किया है।" बयान में आगे कहा गया है, "CA ने दुनियाभर में क्रिकेट के खेल में महिलाओं और लड़कियों की भागीदारी के समर्थन के लिए अपनी प्रतिबद्धता बरकरार रखी है।"

जानकारी

ICC और ACB के साथ भविष्य की योजनाओं पर करेंगे विचार- CA

CA ने कहा है, "हम इस मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और ACB के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि भविष्य में द्विपक्षीय मैचों की बहाली के समर्थन में क्या कार्रवाई की जा सकती है।"

पुनरावृत्ति

CA अफगानिस्तान के खिलाफ पहले भी रद्द कर चुका है द्विपक्षीय सीरीज

बता दें, महिलाओं और लड़कियों के मामले को लेकर CA ने सबसे पहले साल 2021 में अफगानिस्तान के खिलाफ होबार्ट में खेली जाने वाली एक टेस्ट मैच की सीरीज रद्द की थी। उसके बाद 12 जनवरी, 2023 को मार्च 2023 में UAE में खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज को रद्द कर दिया था। उसके बाद अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने बिग बैश लीग (BBL) छोड़ने की धमकी दी थी।