सिडनी टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों पर हुई थी नस्लीय टिप्पणी, आरोपियों का पता नहीं चला- CA
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CA) बोर्ड ने बुधवार को स्पष्ट किया है कि सिडनी टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी की गई थी। लेकिन उन छह लोगों पर कोई आरोप सिद्ध नहीं हो सके, जिन पर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप लगे थे और उन्हें मैच के दौरान मैदान से बाहर कर दिया गया था।
CA ने अपनी जांच रिपोर्ट ICC को सौंप दी है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
घटनाक्रम
सिराज और बुमराह पर की गई थी अभद्र टिप्पणी
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन से ही भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के ऊपर बाउंड्री लाइन के नजदीक फील्डिंग करते समय नस्लीय टिप्पणी की गई थी।
भारतीय दल ने अंपायर्स पॉल रिफिल और पॉल विल्सन से इस मामले की शिकायत की।
मैच के चौथे दिन सिराज ने एक बार फिर भद्दी टिप्पणियों की शिकायत की, जिसके कारण खेल रोकना पड़ा था।
इसके बाद छह लोगों को स्टैंड से उठाकर मैदान के बाहर कर दिया गया था।
बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों पर हुई नस्लीय टिप्पणी- CA
CA के इंटेग्रिटी चीफ सीन कैरोल ने बताया है कि कथित आरोपी उस घटना में संलिप्त नहीं थे।
इस बारे में उन्होंने बयान जारी कर कहा, "CA पुष्टि करता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य पर नस्लीय टिप्पणी की गई थी। इस मामले में बोर्ड ने भी अपनी इन्वेस्टीगेशन जारी रखी है और सीसीटीवी फुटेज, टिकटिंग डेटा और दर्शकों से पूछताछ करके अपराधियों की जांच में जुटी है।"
घटनाक्रम
सिराज ने खुद बताया था पूरा मामला
हाल ही में मोहम्मद सिराज ने भारत लौटकर इस घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी।
उन्होंने बताया था कि नस्लीय टिप्पणियां किए जाने के बाद उन्होंने मैदानी अंपायरों से इस बात की शिकायत की। जिसके बाद अंपायरों ने भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट बीच में से छोड़ने का विकल्प दिया था।
हालांकि, कप्तान अजिंक्या रहाणे ने यह विकल्प ठुकरा दिया और मैच खेलते रहने का फैसला किया था।
पूर्व बयान
अपराधियों के साथ सख्ताई से पेश आना चाहिए- अश्विन
भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे टेस्ट के दौरान कहा था कि टीम का पहले भी सिडनी के दर्शकों ने अपमान किया गया था, लेकिन नस्लीय दुर्व्यवहार ने हद पार कर दी है।
अश्विन ने कहा, "यह निश्चित रूप से आज के क्रिकेट में स्वीकार करने योग्य नहीं है। इनके साथ सख्ताई से पेश आना चाहिए और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा न हो सके।"
डेविड वॉर्नर
वॉर्नर ने भारतीय टीम से मांगी थी माफी
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने तीसरा टेस्ट समाप्त होने के बाद सिराज और भारतीय टीम से माफी मांगी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने होम क्राउड से अच्छे व्यवहार करने की बात कही थी।
वॉर्नर ने लिखा, 'मैं सिराज और भारतीय टीम से माफी मांगना चाहूंगा क्योंकि नस्लवाद और गालियों को किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता है और मैं अपनी होम क्राउड से और अच्छे व्यवहार की उम्मीद करता हूं।'