ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में पारी और 242 रनों से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम को पारी और 242 रनों से शानदार जीत मिली है।
इसी के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ की टीम ने 1-0 की बढ़त ले ली है।
दोनों पारियों में श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।
ऐसे में आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और उसने 654/6 का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया।
उस्मान ख्वाजा (232), स्टीव स्मिथ (141) और जोश इंग्लिश (102) ने कमाल की पारियां खेली। जवाब में श्रीलंका की टीम 165 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद वह फॉलोऑन खेलने उतरे और सिर्फ 247 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
मैथ्यू कुहनेमैन ने दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट अपने नाम किए।
दोहरा शतक
ख्वाजा ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक
ख्वाजा ने पहली पारी में 352 गेंदों का सामना किया और 232 रन बनाए। उनके बल्ले से 16 चौके और 1 छक्का निकला। यह उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक रहा।
38 साल के ख्वाजा के अलावा श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के माइकल स्लेटर ने दोहरा शतक लगाया है। उन्होंने साल 1995 में पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में 216 रनों की पारी खेली थी।
गाले क्रिकेट स्टेडियम में दोहरा शतक लगाने वाले ख्वाजा 12वें बल्लेबाज बने।
रिकॉर्ड्स
ख्वाजा ने ये रिकॉर्ड्स किए अपने नाम
ख्वाजा से पहले श्रीलंका की सरजमीं पर कंगारू टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर जस्टिन लैंगर ने बनाया था। उन्होंने 2004 में 295 गेंदों का सामना करते हुए 166 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम को 121 रन से जीत मिली थी।
इसके अलावा ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है।
पहले स्थान पर पूर्व दिग्गज डॉन ब्रेडमैन हैं। उन्होंने 39 साल की उम्र में यह कारनामा किया था।
शतक
स्टीव स्मिथ ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक
कप्तान स्मिथ ने 251 गेंदों का सामना किया और 141 रन बनाए। उनके बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के निकले। यह उनके टेस्ट करियर का 35वां और श्रीलंका के खिलाफ तीसरा शतक रहा।
स्मिथ से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में शतक राहुल द्रविड़ (36), जो रूट (36), कुमाल संगाकारा (38), रिकी पोंटिग (41), जैक कैलिस (45) और सचिन तेंदुलकर (51) के नाम है।
सक्रिय खिलाड़ियों में स्मिथ से आगे सिर्फ रूट हैं। केन विलियमसन के 33 शतक है।
रन
स्मिथ ने पूरे किए 10,000 टेस्ट रन
स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 10,000 रन भी पूरे किए। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व दिग्गज स्टीव वॉ (10,927), एलन बॉर्डर (11,174) और पोंटिग (13,378) ने 10,000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
स्मिथ ने 115वें टेस्ट की 205वीं पारी में यह कारनामा किया है। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे सबसे तेज 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं सिर्फ पोंटिंग (196 पारी) ही उनसे आगे हैं।
कप्तान के तौर पर स्मिथ का ये 16वां शतक है।
डेब्यू
जोश इंग्लिश ने डेब्यू टेस्ट में जड़ा शतक
इंग्लिश ने 94 गेंदों का सामना किया और 102 रन बनाए। उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का निकला। वह डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले कंगारू टीम के 21वें बल्लेबाज बने।
वह दुनिया के 118वें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने पहले टेस्ट में शतक लगाया है।
इंग्लिश डेब्यू टेस्ट में दूसरे सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बने, उन्होंने 90 गेंदों में शतक पूरा किया। पहले स्थान पर शिखर धवन हैं। उन्होंने 85 गेंदों पर शतक लगाया था।
विकेट
कुहनेमैन की घातक गेंदबाजी
कुहनेमैन ने पहली पारी में 18.2 ओवर गेंदबाजी की और 3 मेडन ओवर के साथ 63 रन देकर 5 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल रहा।
दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने 17.3 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन ओवर के साथ 86 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
दूसरी पारी में नाथन लियोन ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 19 ओवर में 4 मेडन ओवर के साथ 78 रन देकर 4 विकेट लिए।